होम / विदेश / इधर विक्ट्री प्लान लेकर अमेरिका गए जेलेंस्की उधर पुतिन ने किया खेल…, दुनिया के सबसे खतरनाक नेता के इस चाल से सन्न रह गए दुनिया भर के ताकतवर देश

इधर विक्ट्री प्लान लेकर अमेरिका गए जेलेंस्की उधर पुतिन ने किया खेल…, दुनिया के सबसे खतरनाक नेता के इस चाल से सन्न रह गए दुनिया भर के ताकतवर देश

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : September 25, 2024, 7:34 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

इधर विक्ट्री प्लान लेकर अमेरिका गए जेलेंस्की उधर पुतिन ने किया खेल…, दुनिया के सबसे खतरनाक नेता के इस चाल से सन्न रह गए दुनिया भर के ताकतवर देश

Russia-Ukraine war

India News (इंडिया न्यूज),Russia-Ukraine war: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की रविवार (22 सितंबर) से अमेरिका के दौरे पर हैं, इस दौरान वे राष्ट्रपति जो बिडेन के सामने रूस के साथ युद्ध खत्म करने की योजना पेश करने वाले हैं। जेलेंस्की अपनी जीत की योजना को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, उन्होंने यहां तक ​​दावा किया है कि रूस के साथ युद्ध जल्द ही खत्म हो सकता है। जबकि जेलेंस्की युद्ध खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं रूस ने उनके अमेरिका दौरे के दौरान यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं। सोमवार को रूस ने यूक्रेन के पोल्टावा और ज़ापोरिज़िया को निशाना बनाया, जबकि मंगलवार को रूस ने खार्किव में गाइडेड बमबारी की जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई।

गिराए  बम 

रूस ने मंगलवार को खार्किव में एक ऊंची इमारत वाले अपार्टमेंट और बेकरी पर बमबारी की जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 34 लोग घायल हैं। वहीं, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है, जिन्हें बचाया जा रहा है। वहीं, खार्किव के मेयर ने टेलीग्राम चैनल पर जानकारी दी है कि रूस ने खार्किव जिले के 4 शहरों को गाइडेड बमों से निशाना बनाया है, हालांकि इनमें से कुछ बम खाली इलाकों में गिरे हैं, जिससे कम नुकसान हुआ है।

9 मंजिला अपार्टमेंट को भारी नुकसान

रूस के इस हमले में 9 मंजिला अपार्टमेंट को भारी नुकसान पहुंचा है। तस्वीरों में तबाही के निशान साफ ​​देखे जा सकते हैं। इमारत की कई मंजिलें पूरी तरह से तबाह हो गई हैं। यूक्रेनी अधिकारियों के मुताबिक रूस ने इन इमारतों पर सीधे बमबारी की है। यह भी बताया जा रहा है कि जब रूस ने फरवरी 2022 में आक्रमण शुरू किया था, तब भी इस इमारत को निशाना बनाया गया था। खार्किव के मेयर तेरेखोव के मुताबिक, इस इमारत को कुछ समय पहले ही रिपेयर करके तैयार किया गया था, इमारत के जिस हिस्से में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, वहां के घरों में 82 लोग रहते थे।

सामूहिक प्रयासों पर काफी चर्चा

ज़ेलेंस्की ने खार्किव में रूसी हमलों को लेकर रूस पर निशाना साधा और इसे आतंकी हमला बताया और कहा कि रूस के बम आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। रूसी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए उन्होंने कहा, ‘यूएनजीए में सुरक्षा और भविष्य के लिए सामूहिक प्रयासों पर काफी चर्चा हो रही है, लेकिन हमें सुरक्षित रहने और भविष्य के लिए रूस के इस आतंक को रोकना होगा।’ साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को दिए अपने संबोधन में जेलेंस्की ने कहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध को केवल बातचीत के आधार पर नहीं रोका जा सकता, मास्को को शांति के लिए मजबूर करना होगा।

Kangana Ranaut पड़ गईं अकेली, अपनों ने छोड़ा साथ, बीजेपी से निकाली जाएंगी नई नवेली सांसद?

Tags:

India newsPresident Zelenskyrussia ukraine warइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT