होम / विदेश / जंग से निकला 'आतंक का युवराज'…बेटा नहीं तबाही में लादेन का बाप, अब दुनिया पर भारी पड़ेगे मुस्लिम देश

जंग से निकला 'आतंक का युवराज'…बेटा नहीं तबाही में लादेन का बाप, अब दुनिया पर भारी पड़ेगे मुस्लिम देश

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : October 9, 2024, 11:14 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

जंग से निकला 'आतंक का युवराज'…बेटा नहीं तबाही में लादेन का बाप, अब दुनिया पर भारी पड़ेगे मुस्लिम देश

Osama bin Laden

India News (इंडिया न्यूज),Osama bin Laden:अलकायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन को 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी सेना ने मार गिराया था। 9/11 के बाद अफगानिस्तान में शुरू हुए अमेरिकी ऑपरेशन ने अलकायदा की कमर तोड़ दी थी और ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद संगठन को खत्म माना जाने लगा था। लेकिन हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स से संकेत मिल रहे हैं कि ओसामा बिन लादेन के बेटे भी अपने पिता की राह पर चल पड़े हैं और वे एक बार फिर अलकायदा को फिर से जिंदा कर दुनिया को चौंका सकते हैं।

उमर को फ्रांस से निकाला गया

फ्रांस के गृह मंत्री ब्रूनो रैटेली ने कहा कि उन्होंने ओसामा बिन लादेन के बेटे उमर बिन लादेन को फ्रांस से निकाल दिया है और उसकी वापसी पर रोक लगा दी गई है। फ्रांस सरकार ने यह कदम उमर की कुछ आतंकी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए उठाया है। इससे पहले सितंबर में ओसामा बिन लादेन के दूसरे बेटे हमजा बिन लादेन के जिंदा होने की खबर आई थी।

अलकायदा के विस्तार का खाका तैयार

दावा किया जा रहा है कि हमजा अपने भाई अब्दुल्ला बिन लादेन के साथ अफगानिस्तान में छिपा हुआ है और अलकायदा के विस्तार का खाका तैयार कर रहा है। बताया जा रहा है कि उमर बिन लादेन 2015 से अपनी ब्रिटिश मूल की पत्नी के साथ फ्रांस में रह रहा था।फ्रांस के गृह मंत्री ने एक्स पर जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर आतंकवाद का महिमामंडन करने के आरोपों के बाद उमर बिन लादेन को निर्वासित कर दिया गया है, जबकि लादेन ने खुद को निर्दोष बताया है। दरअसल, उमर ने 2023 में अपने पिता ओसामा बिन लादेन के जन्मदिन पर एक पोस्ट किया था। इसी पोस्ट के आधार पर यह फैसला लिया गया है।

सुरक्षा में करीब 450 स्नाइपर्स तैनात

पिछले महीने एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद अलकायदा ने फिर से पैर जमाना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा भी यहीं रह रहा है और उसकी सुरक्षा में करीब 450 स्नाइपर्स तैनात हैं। हमजा को “आतंक का युवराज” भी कहा जाता है। माना जा रहा है कि वह अलकायदा को फिर से खड़ा करने की तैयारी कर रहा है।

एक बार फिर आतंकियों ने मचाया कोहराम, चुनाव परिणाम के फौरन बाद दो जवानों को किया अगवा, एक भागने में रहा कामियाब

Tags:

AfganistanAl QaedaFranceIndia newsOsama Bin Ladenइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT