संबंधित खबरें
हिजाब पर इस मुस्लिम देश की जमकर हुई हजामत…अचानक बदल गए जज्बात? WhatsApp और Google पर सुनाया बड़ा फैसला
क्रिसमस के दिन रूस ने यूक्रेन पर 78 मिसाइलों और 106 ड्रोन से बरसाई मौत, फूट-फूटकर रोने लगे जेलेंस्की?
आखिर आसमान में किससे टकराया प्लेन? पायलट की लाख कोशिशों के बावजूद भी नहीं टल पाई दर्दनाक घटना, पूरा मामला जान आंखें हो जाएगी नम
कनाडा के रास्ते अमेरिका में हो रही भारतीयों की तस्करी? पकड़ा गया कनाडाई कॉलेजों का गंदा खेल, PM Modi के इस कदम से थर-थर कांपने लगे ट्रूडो
दुनिया में मौजूद परमाणु बमों से 50 बार तबाह हो सकती है धरती, नहीं बचेगा कोई नामोनिशान, चुटकी में नष्ट हो जाएगा धरती का कवच
भारत से बढ़ रही खूंखार तालिबान की दोस्ती, सामने आई पाकिस्तान की जली हुई सूरत? अंदर की बाद सुनकर समझ जाएंगे सारा माजरा
इंडिया न्यूज, लाहौर:
पाकिस्तान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को पद संभाले हुए अभी 42 दिन ही हुए हैं। अभी से उन्हें अदालत में पेश होना पड़ गया है। ये मामला 16 अरब रुपए की हेराफेरी से जुड़ा है। मनी लॉन्ड्रिंग के इस केस में शाहबाज, उनके पुत्र और पंजाब के मुख्यमंत्री हमजा शरीफ भी आरोपी हैं। शनिवार को शहबाज और उनके बेटे की जमानत स्वीकार कर ली और मामले की सुनवाई 28 मई तक स्थगित कर दी है। हालांकि उनके दूसरे बेटे शहबाज सुलेमान को गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। शहबाज सुलेमान पर 14 अरब मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में वारंट जारी किया गया है।
जानकारी के मुताबिक शहबाज पीएम बनने के बाद पहली बार लाहौर में फेडरल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी की विशेष अदालत में पेश हुए। इससे पहले 2 सुनवाई में उन्होंने पेशी से छूट मांगी थी। अदालत के एक अधिकारी ने बताया कि विशेष अदालत के जज एजाज अवान ने शहबाज और हमजा के वकील की जमानत की पुष्टि करने के अनुरोध को ठुकरा दिया। लेकिन उन्होंने प्री-अरेस्ट बेल को अगली सुनवाई 28 मई तक के लिए बढ़ा दिया।
इस दौरान शाहबाज ने सभी आरोपों को खारिज किया और इन्हें राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ सभी मामले राजनीतिक हैं। यूके की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (NCA) ने उनके और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ 2 साल तक मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच की लेकिन एक रुपया भी भ्रष्टाचार का नहीं मिला। शहबाज ने कहा कि उन्होंने पंजाब प्रांत में 10 साल तक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया लेकिन कभी वेतन नहीं लिया।
वहीं दूसरी ओर जांच एजेंसी FIA (फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) ने कहा कि दोनों पिता-पुत्र भगोड़े रहे हैं। इन्हें जमानत नहीं मिलनी चाहिए। शाहबाज शरीफ और हमजा पर चल रहे मामलों में पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने किसी भी जांचकर्ता के स्थानांतरण और नई पोस्टिंग पर रोक लगाई हुई है।
पाक पीएम शाहबाज शरीफ और उनके पुत्र हमजा जब कोर्ट में पेश होने आए तो इस दौरान सुरक्षा कड़ी कर दी गई। आने जाने वाले कई रास्ते डायवर्ट किए गए। इतना ही नहीं कोर्ट के अंदर वकीलों और कई जजों को भी आने से रोका गया। यह सब देखकर जज एजाज हसन गुस्सा हो गए।
उन्होंने कहा कि पीएम साहब ये कैसी सुरक्षा है, वकीलों और यहां तक कि जजों को भी कोर्ट में आने नहीं दिया जा रहा है। ये गलत है। इस पर पीएम शाहबाज ने कहा कि मुझे भी कोर्ट में आने से रोका गया। जज ने कहा कि आप देश की सरकार के पीएम हैं। आप इसकी जांच के आदेश दें। सिर्फ हां में हां मिलाने से कुछ नहीं होगा। इस पर शाहबाज ने कहा कि मैं पंजाब के मुख्यमंत्री हमजा शरीफ को इसकी जांच के आदेश दे रहा हूं।
ये भी पढ़ें : Elon Musk पर यौन शोषण के आरोप, मामला निपटाने के लिए देने पड़े 2 करोड़ रुपए
ये भी पढ़ें : क्यों बढ़ रहे हैं रसोई गैस के दाम, जानिए कैसे तय होती हैं एलपीजी की कीमतें
ये भी पढ़ें : बाजार में बहार, सेंसेक्स 1534 अंक बढ़कर 54326 पर बंद
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.