ADVERTISEMENT
होम / विदेश / बाढ़ ने तोड़ी कमर तो पाक पीएम शहबाज बोले-मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठकर बात करने के लिए तैयार…

बाढ़ ने तोड़ी कमर तो पाक पीएम शहबाज बोले-मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठकर बात करने के लिए तैयार…

BY: Naresh Kumar • LAST UPDATED : August 31, 2022, 12:20 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

बाढ़ ने तोड़ी कमर तो पाक पीएम शहबाज बोले-मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठकर बात करने के लिए तैयार…

Flood In Pakistan

  • मदद की उम्मीद भी और आरोप भी
  • पाकिस्तान में 10 दिन से हो रही है लगातार बारिश
  • 1000 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत
  • 3.3 करोड़ से ज्यादा लोग हो चुके विस्थापित

इंडिया न्यूज, New Delhi News। Flood In Pakistan : इन दिनों पाकिस्तान में बाढ़ के कारण हालात काफी खराब हैं। क्योंकि पाकिस्तान में पिछले लगभग 10 दिन से लगातार बारिश हो रही है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान का एक तिहाई हिस्सा जलमग्न हो चुका है। 3.3 करोड़ से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं। 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

पाक वित्तमंत्री ने कही भारत से खाद्य आयात पर विचार की बात

बता दें कि पाकिस्तान की सरकार के लिए सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि उसके पास इस विनाशकारी आपदा से निपटने के लिए न पैसा है न ही राशन। पाक के वित्त मंत्री ने कहा कि वे भारत से खाद्य आयात पर विचार कर सकते हैं।

370 हटाकर भारत ने कश्मीर पर कब्जा किया : शहबाज शरीफ

दूसरी ओर पाक पीएम शहबाज शरीफ की अकड़ अभी भी कम नहीं हुई है। एक बार फिर जम्मू कश्मीर का राग अलापते हुए भारत पर अनर्गल आरोप लगाते हुए शरीफ ने कहा भारत में नरसंहार चल रहा है। धारा 370 हटाकर भारत ने कश्मीर पर कब्जा कर लिया है।

मदद को भारत कर रहा हाई लेवल मीटिंग

विनाशकारी बाढ़ में मदद के लिए दुनिया की तरफ टकटकी लगाए पाकिस्तान के लिए राहत वाली बात तब सामने आई जब, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए पड़ोसी मुल्क में प्राकृतिक आपदा पर दुख व्यक्त किया और कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

पीएम मोदी के इस बयान से दोनों देशों के बीच संभावित सहयोग की उम्मीद जगी है। मीडिया रिपोर्ट्स यह भी है कि भारत सरकार पाकिस्तान को मदद मुहैया कराने के लिए हाई लेवल पर मीटिंग भी कर रही है लेकिन, इन उम्मीदों को झटका पाक पीएम शहबाज शरीफ के बयान से लगा।

शहबाज ने कश्मीर के मुद्दे पर लगाए भारत पर आरोप

जिस वक्त पाकिस्तान प्रलयकारी बाढ़ का सामना कर रही है। पाकिस्तान की आवाम जिंदगी के लिए हर पल जंग लड़ रही है। 3.3 करोड़ लोग विस्थापित हो चुके हैं। एक तिहाई हिस्सा डूब चुका है। लाखों की संख्या में घर बह गए। 1000 से ज्यादा लोग काल के ग्रास में समा गए। शहबाज शरीफ ने इस मुश्किल वक्त में भी कश्मीर राग अलापना नहीं छोड़ा है।

भारत के साथ व्यापार करने में कोई समस्या नहीं

खाद्य आयात और भारत के साथ व्यापार को फिर से शुरू करने पर सवालों पर उन्होंने कहा, भारत के साथ व्यापार करने में कोई समस्या नहीं होगी लेकिन वहां नरसंहार चल रहा है और कश्मीरियों को उनके अधिकारों से वंचित कर दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने और तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के भारत के 2019 के फैसले का जिक्र करते हुए शरीफ ने कहा, अनुच्छेद 370 को समाप्त करके कश्मीर को जबरन कब्जा कर लिया गया है।

गरीबी कम करने के लिए अल्प संसाधनों को करना होगा समर्पित

शहबाज आगे कहते हैं, “हालांकि, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठकर बात करने के लिए तैयार हूं। हम युद्ध बर्दाश्त नहीं कर सकते। हमें अपने-अपने देशों में गरीबी को कम करने के लिए अपने अल्प संसाधनों को समर्पित करना होगा, लेकिन हम इन मुद्दों को हल किए बिना शांति से नहीं रह सकते।”

भारत से खाद्य पदार्थ आयात करने का विचार

दरअसल, इससे पहले सोमवार को, पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका देश भारत से सब्जियों और अन्य खाद्य पदार्थों के आयात पर विचार कर सकता है ताकि लोगों को अचानक बाढ़ में फसलों के व्यापक विनाश से निपटने में मदद मिल सके।

ये भी पढ़ें : खिलाड़ियों से कार्तिक शर्मा का वायदा, सीएम व खेल मंत्री से बात करके अंबाला में करेंगे शूटिंग रेंज खुलवाने का प्रयास

ये भी पढ़ें : विनोद शर्मा ने हमेशा समाजसेवा की, उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए सेवाभाव से राजनीति में आया हूं : कार्तिक शर्मा

ये भी पढ़ें : शादी से मना किया तो सनकी युवक ने काट दिया युवती का गला, बहन के आते ही मौके से फरार

ये भी पढ़ें : वेक टबुर्लेंस में फंसकर बंद हुआ इंडिगो विमान का इंजन, जानें क्यों लड़खड़ा जाते हैं विमान?

हमें Google News पर फॉलो करें- क्लिक करें !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT