ADVERTISEMENT
होम / विदेश / पाकिस्‍तान पर चला ट्रंप का चाबुक…एक-एक रोटी के लिए तरसेगा पाक, खैरात में मिलने वाले पैसों पर लगी रोक अब किसके आगे हाथ फैलाएंगे PM शहबाज?

पाकिस्‍तान पर चला ट्रंप का चाबुक…एक-एक रोटी के लिए तरसेगा पाक, खैरात में मिलने वाले पैसों पर लगी रोक अब किसके आगे हाथ फैलाएंगे PM शहबाज?

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : January 26, 2025, 10:47 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

पाकिस्‍तान पर चला ट्रंप का चाबुक…एक-एक रोटी के लिए तरसेगा पाक, खैरात में मिलने वाले पैसों पर लगी रोक अब किसके आगे हाथ फैलाएंगे PM शहबाज?

Pakistan Aid From America : पाकिस्तान को अमेरिका से सहायता पर रोक

India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Aid From America : पाकिस्‍तान की खस्ता हालत के बारे में पूरी दुनिया जानती है। आतंकवाद और भारत के खिलाफ साजिशें रचते-रचते पाकिस्तान ने अपना खजाना खाली कर लिया है। अब तो हालत ये है कि पीएम शहबाज जहां जाते हैं वहां पर लोगो के सामने कटोरा फैला देते हैं। भीख मांगने की उन्हें ऐसी आदत लगगई है कि कभी आईएमएफ के पास पाकिस्तान खैरात मांगने पहुंच जाता है तो कभी अरब देशों के पास। अमेरिका की तरफ से भी पाकिस्तान को आर्थिक सहायता मिलती रहती थी, लेकिन ट्रंप के आने के बाद अब इसे भी बंद कर दिया गया है। ट्रंप ने पाकिस्‍तान पर एक तरह से एक्शन लेते हुए सिविल सहायता पर रोक लगा दी है। अपने पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप पाकिस्तान को मिलने वाली मिलिट्री सहायता को भी बंद कर चुके थे।

बता दें कि साल 2024 में जो बाइडेन प्रशासन ने पाकिस्‍तान को सिविल सहायता के रूप में 16 मिलियन डॉलर यानी 138 करोड़ रुपये दिए थे। इस राशि को पाकिस्तान में आर्थिक रूप से कमजोर जनता के उत्‍थान के लिए खर्च की जानी थी। इसके अलावा साल 2023 और 2022 में अमेरिका ने पाकिस्तान को 80 मिलियन डॉलर यानी 690 करोड़ रुपये दिए थे। ट्रंप शासन के समय लाए गए मिलिट्री एड पर रोक के फैसले को बाइडेन शासनकाल के दौरान भी जारी रखा गया था।

अफगानिस्तान में फिर शुरू होगी जंग! ट्रंप ने तालिबान को दे डाली धमकी, कहा अगर नहीं मानी बात… तो ओसामा बिन लादेन से भी बुरा होगा हाल, जाने क्या है पूरा मामला?

पाकिस्तान को लेकर ट्रंप सख्त

पाकिस्‍तान को लेकर किया गया ये फैसला कोई या नहीं है। जानकारों का मानना है कि ट्रंप पाकिस्तान को लेकर शुरूआत से ही काफी सख्त रहे हैं। ट्रंप के इस कदम के बाद तब यह कहा गया था कि पाकिस्‍तान की फितरत ही धोखा देने की है वो हर साल अमेरिकी से इतनी मोटी रकम अफगान वार व अन्‍य कामों के नाम पर लेता है लेकिन असल में वो छलावा करता आ रहा है। इस मदद का गलत इस्‍तेमाल किया जा रह है। अब ताजा घटनाक्रम के दौरान डोनाल्‍ड ट्रंप 2.0 ने ना केवल पाकिस्‍तान बल्कि दुनिया के सभी मुल्‍कों को मिलने वाली सिविल आर्थिक मदद पर रोक लगा दी है।

विदेश विभाग समीक्षा के बाद लेगा फिर से फैसला

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी विदेश विभाग इस बात की समीक्षा करेगा कि कौन सी अमेरिकी सहायता और विकास कार्यक्रमों को जारी रखा जा सकता। दूतावासों को भेजे गए आदेश में कहा गया है कि फंडिंग रोकने का फैसला यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि फंडिंग प्रभावी हो और राष्ट्रपति ट्रंप की विदेश नीति के अनुरूप हो।

इसको लेकर तीन महीने के अंदर विदेश विभाग की समीक्षा पूरी होने की उम्मीद है और इसके बाद राष्ट्रपति से सिफारिशें करने के लिए कि कौन सी विदेशी सहायता जारी रखी जाए और कौन सी बंद कर दी जाएं, इस संबंध में विदेश विभाग एक रिपोर्ट तैयार करेगा, जिसे विदेश मंत्री मार्को रूबियो, राष्ट्रपति ट्रंप के सामने पेश किया जाएगा।

PM Modi के ‘ब्रह्मास्त्र’ से चारों खाने चित हुआ चीन, राष्ट्रपति प्रबोवो को गणतंत्र दिवस पर बुलाने के पीछे का सीक्रेट जान फूल गए Jinping के हाथ-पैर

Tags:

Pakistan Aid From America

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT