होम / अफगानों को लूट रही Pakistan Airline, तालिबान ने चालाकी पकड़ कहा- कर देंगे बैन

अफगानों को लूट रही Pakistan Airline, तालिबान ने चालाकी पकड़ कहा- कर देंगे बैन

Mukta • LAST UPDATED : October 14, 2021, 11:57 am IST

इंडिया न्यूज, काबुल:
एक तरफ पाकिस्तान, तालिबान और अफगानिस्तान को अपना दोस्त बताता है, वहीं, बुरे वक्त में वह उससे मुनाफा कमाने से भी बाज नहीं आ रहा है। दरअसल, तालिबान ने पााकिस्तान की सरकारी एयरलाइन पीआईए को इस्लामाबाद से काबुल के बीच उड़ानों को रोक देने की धमकी दे डाली है।

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से पहले उड़ान का टिकट 200 से 300 डॉलर की बीच था। अब इसका किराया 2500 डॉलर हो चुका है। अथॉरिटी ने पीआई को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर टिकट की कीमत 15 अगस्त से पहले वाली कीमतों पर नहीं आईं तो वह उसकी उड़ानें बैन कर देगा। ठीक इसी तरह की चेतावनी अफगानिस्तान की काम एयरवेज को भी दी गई हैं।

अथॉरिटी की यह चेतावनी दूसरी तरीके से भी देखी जा रही हैं। दो दिन पहले पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की काम एयरवेज को अपने देश में उड़ान भरने से बैन कर दिया था। जिससे तालिबान प्रशासन नाराज है। कहा जा रहा है कि यह ताजा धमकी इस कार्रवाई को देखकर भी दी गई है।
बता दें कि तालिबान के सामने इस वक्त देश में कई चुनौतियां हैं जिसमें अर्थव्यवस्था एक बड़ा पहलू है। देश की अर्थव्यवस्था रुक गई है और बैंकिंग सिस्टम बदहाली से जूझ रहा है।

Connect Us : Twitter Facebook

Read More: Anupamaa 14 October 2021 Written Update in Hindi सही सलामत घर लौटेगा समर

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.