India News (इंडिया न्यूज़),Pakistan Attack: पाकिस्तान के मियांवाली एयरफोर्स बेस पर आतंकी बड़ा हमला हुआ है। हमले के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक ए जिहाद पाकिस्तान ने ली है और बताया जा रहा है कि एयरफोर्स बेस पर कई सुसाइड बॉम्बर भी मौजूद हैं जिनकी सुरक्षाबलों से लड़ाई जारी है। फिलहाल पाकिस्तानी सेना ने इस हमले की अभी तक पुष्टि नहीं की है।
बता दें, आत्मघाती हमलावरों सहित भारी हथियारों से लैस 6 आतंकी पंजाब के मियांवाली स्थित पाकिस्तान वायु सेना के अड्डे में घुस गए हैं। हालांकि, सैनिकों द्वारा तत्काल की गई जवाब कार्रवाई से हमले को नाकाम कर दिया गया जिससे कर्मियों और संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई। सुरक्षाकर्मियों ने असाधारण साहस का परिचय देते हुए 3 आतंकवादियों को बेस में घुसने करने से पहले ही मार गिराया गया, जबकि बचे हुए 3 आतंकवादियों को सैनिकों द्वारा घेर लिया गया।’
वहीं, सेना ने बयान जारी कर कहा कि आतंकियों द्वारा हमले के दौरान पहले से ही ज़मीन पर खड़े तीन लड़ाकू विमानों और एक ईंधन बाउज़र को नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र को पूरी तरह से खाली कराने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया गया है।
दरअसल, आतंकी संगठन तहरीक ए जिहाद पाकिस्तान ( TJP) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। टीजीपी ने बताया कि उसके लड़ाकें भारी गोला-बारूद के साथ एयरफोर्स बेस में घुस गए हैं और उसने पाक सेना के कई विमानों को नष्ट कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः-
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…