Pakistan News: पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक संकट से जूझ रहा है। विदेशी मुद्रा भंडार में केवल 3 अरब अमेरिकी डॉलर ही बचे हैं। वहीं आतंक की ताजा लहर ने मुल्क की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तरह से नींव हिलाकर रख दी है। अशांत बलूचिस्तान प्रांत के हरनोई जिले के खोस्त इलाके में आज सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने एक खदान में हमला कर दिया। इस हमले में चार कोयला श्रमिकों की मौत हो गई है। वहीं तीन अन्य घायल हो गए हैं।
11 कोयला खदानों में संदिग्धों ने लगाई आग
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, आतंकी समूहों से जुड़े सदस्यों के द्वारा यह हमला लक्षित प्रतीत हो रहा है। अधिकारियों के अनुसार, तड़के सुबह खदान में हथियारबंद लोग घुस गए। वहां काम कर रहे खनिकों पर गोलियां बरसा दीं। इस गोलीबारी में 4 लोगों की जन चली गई है। वहीं 3 लोग घायल हैं। सभी घायलों को हरनोई के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, 11 कोयला खदानों में संदिग्धों ने आग भी लगा दी।
सुरक्षाबलों ने की इलाके की घेराबंदी
अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है। फिलहाल संदिग्धों की तलाश जारी है। इससे पहले भी कई बार अस्थिर प्रांत में विद्रोहियों ने कोयला खदान श्रमिकों को अपना निशाना बनाया है। इस्लामिक स्टेट और पाकिस्तानी तालिबान से जुड़े आतंकवादियों और विद्रोहियों ने प्रांत में हमले तेज कर दिए हैं। बीते दिन रविवार को बरखान जिले के एक बाजार में बम विस्फोट हुआ। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 16 लोग घायल हो गए हैं।
Also Read: हमले के डर से पाक ने लिया था अभिनंदन को छोड़ने का फैसला, पाकिस्तानी सांसद ने खोली थी मुल्क की पोल