संबंधित खबरें
PM Modi के दोस्त ने निकाली यूनुस की अकड़, दिया इतना बड़ा झटका…सदमे में आया मुस्लिम देश
दुनिया के इस देश में महिलाएं समझती हैं पुरुषों को जानवर, कराती हैं ऐसा काम जिसे सुनकर कांप जाएगी रूह
54 मिनट में न्यूयॉर्क से लंदन, एलन मस्क ने दुनिया को एक बार फिर किया हैरान, इस बार समुद्र में नया कारनामा!
बीच सड़क पर बेइज्जत किए गए इस देश के प्रधानमंत्री, लगी भारत की ऐसी बद्दुआ…अपनों ने छोड़ा साथ अब जाएगी कुर्सी
ऐसा क्या जानते थे पुतिन के जनरल जिसकी वजह से चली गई जान ? अब सामने आई एक-एक डिटेल, जान कांप जाएगी रुह
विनाश काले विपरीत बुद्धि…अब सीधा PM Modi से पंगा ले बैठे Yunus, विजय दिवस पर की ऐसी करतूत, सुनकर खौल जाएगा हर भारतीय का खून
India News (इंडिया न्यूज़),Pakistan: बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा राज्य है और प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है, लेकिन पाकिस्तानी हुक्मरानों की अनदेखी और उदासीनता के कारण इसका विकास नहीं हो पा रहा है। इस बीच बलूचिस्तान के शिक्षा मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में चौंकाने वाली बात सामने आई है। बलूचिस्तान के 35 जिलों में अब तक 3 हजार से ज्यादा स्कूल बंद हो चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी में नई सरकार के कार्यभार संभालने के बाद से 542 स्कूलों को बंद करना पड़ा है, ताजा आंकड़ों के मुताबिक 2 सितंबर तक प्रांत में कुल 3694 स्कूल बंद हो चुके हैं। इन स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है, जिसके कारण इन्हें बंद करना पड़ा।
दरअसल बलूचिस्तान विधानसभा के एक सदस्य ने इस मामले में मंत्रालय से लिखित जवाब मांगा था, हालांकि इस सदस्य के अनुपस्थित रहने के कारण शिक्षा विभाग का जवाब विधानसभा में पेश नहीं हो सका। अब यह जवाब अगली बैठक में विधानसभा में पेश किया जाएगा। बलूचिस्तान के शिक्षा विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वर्तमान में पूरे प्रांत में 15096 सरकारी स्कूल हैं, जिनमें 48,841 शिक्षक बच्चों को पढ़ाते हैं। शिक्षा मंत्रालय के अनुसार बंद स्कूलों को फिर से शुरू करने के लिए बलूचिस्तान प्रांत में कुल 16 हजार शिक्षकों की जरूरत है।
शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2021 तक प्रांत में 12 लाख बच्चों को स्कूल छोड़ना पड़ा, यह आंकड़ा राज्य के 70 फीसदी छात्रों का प्रतिनिधित्व करता है। वर्ष 2021 तक स्कूलों में 7 हजार शिक्षकों की कमी थी, जो अब बढ़कर 16 हजार हो गई है। इसी तरह बंद हो रहे स्कूलों और शिक्षा से वंचित छात्रों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, लेकिन पाकिस्तान की संघीय सरकार इसके लिए कोई ठोस कदम उठाती नहीं दिख रही है।
अगर जिलेवार अब तक बंद हुए स्कूलों की बात करें तो पिशिन में 254, खुजदार में 251, कलात में 179, किला सैफुल्लाह में 179, बरखान में 174 और क्वेटा में 152 सरकारी स्कूल बंद हैं। वहीं बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती के गृह क्षेत्र डेरा बुगती में भी शैक्षणिक स्टाफ की कमी के चलते 13 स्कूल बंद हैं।
पिशिन में बंद हुए स्कूलों में 168 लड़कों के स्कूल और 86 लड़कियों के स्कूल हैं। दस्तावेजों पर गौर करें तो पूरे बलूचिस्तान में 16 हजार शिक्षकों की कमी है, हालांकि सरफराज सरकार ने शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं और 9496 पदों पर वैकेंसी जारी की गई हैं।
Noida को मिली बड़ी सौगात, बनाया गया Task Force जो करेगा ये काम
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.