India-Pakistan News: हाल ही में पाक के विदेश मंत्री इशक डार ने अल-जज़ीरा को साक्षत्कार देते हुए कुछ ऐसा कहा जो हैरान कर देने वाला था. दरअसल, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा है कि भारत ने द्विपक्षीय मुद्दों पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को अस्वीकार कर दिया है. उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि पाकिस्तान भारत सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध चाहता है. खास बात ये है कि डार पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री भी हैं. उन्होंने दोहा में ‘अरब-इस्लामिक आपातकालीन सम्मेलन’ के दौरान अल-जज़ीरा को दिए एक साक्षात्कार में ऐसा कहा है.
भारत पाक के रिश्ते पर डार
भारत के साथ बातचीत या किसी तीसरे पक्ष की भागीदारी पर पाकिस्तान के रुख के बारे में पूछे जाने पर इशाक डार ने जवाब दिया और कहा कि हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन भारत स्पष्ट रूप से कह रहा है कि यह एक द्विपक्षीय मामला है. इस दौरान डार ने कहा कि जब उन्होंने जुलाई में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात की थी और भारत के साथ वार्ता के बारे में पूछा था, तो खुद अमेरिकी नेता ने स्पष्ट किया था कि भारत ने कहा था कि यह एक द्विपक्षीय मुद्दा है.
जानिए क्या बोले डार
इतना ही नहीं इस दौरान डार ने कहा कि जब मैं 25 जुलाई को वाशिंगटन में रुबियो से मिला, तो मैंने उनसे पूछा कि बातचीत का क्या हुआ. उन्होंने कहा कि भारत का कहना है कि यह एक द्विपक्षीय मुद्दा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डार ने दोहराया कि पाकिस्तान भारत सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध चाहता है, लेकिन चेतावनी दी कि संप्रभुता से कभी समझौता नहीं किया जाएगा. डार ने ये भी दुबारा कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा बातचीत के माध्यम से संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन किया है और उनका मानना है कि बातचीत ही आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका है, बशर्ते सभी पक्षों में ईमानदारी और गंभीरता हो.
अगर पानी रोका गया तो – इशाक डार
जल संधि के बारे में, डार ने चेतावनी दी कि भविष्य में पानी को लेकर युद्ध लड़े जाएँगे और याद दिलाया कि भारत सिंधु जल संधि के तहत जल बंटवारे को एकतरफ़ा तौर पर निलंबित या रद्द नहीं कर सकता. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने स्पष्ट कर दिया है कि पानी रोकने की किसी भी कोशिश को युद्ध की घोषणा माना जाएगा.