India News (इंडिया न्यूज़),Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) में इन दिनों पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की डायरी पर चर्चा तेज हो रही है। या फिर यू कहें कि, पूरी दुनिया में डयरी पर चर्चा हो रही है। बता दें कि, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान फिलहाल तोशाखाना मामले में जेल की सजा काट रहे हैं। जहां उनकी तीसरी और वर्तमान पत्नी बुशरा बीबी की डायरी लीक हो गई है।
जिसकी चर्चा सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं पूरी दुनिया में हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अभी बुशरा की डायरी अभी पाकिस्तानी जांच एजेंसी के पास है। जिसके बार में एजेंसी ने बताया कि, उसके कई पन्ने फटे हुए हैं। इतना ही नहीं जांच एजेंसी ने कहा कि, बुशरा के डयरी में इमरान खान के खाने पीने से लेकर किसी से मिलने तक, सब कंट्रोल करती थीं।
पाकिस्तानी जांच एजेंसी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बुशरा बीबी की डायरी में इमरान खान के डाइट प्लान तक लिखे हैं। जिसमें लिखा है, कॉफी, शहद और जूस सुबह में पीना है। दोपहर के भोजन में कबाब, मछली, और मीट के साथ विटामिन की गोलियां लेनी है। वहीं, सिर्फ आधी रात को इमरान खान को दूध पीने की अनुमति है। वहीं आपको ये भी बता दें कि, बुशरा बीबी की डायरी से कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, बुशरा बीबी का सिर्फ इमरान ही नहीं बल्कि उनकी पार्टी पीटीआई (PTI) पर भी काफी प्रभाव था। पीटीआई के सियासी फैसले बुशरा ही लिया करती थी। वहीं कब किसे और कितना दबाव देना है, सभी फैसले बुशरा बीबी ही लिया करती थी। बता दें कि, बुशरा बीबी इमरान खान की तीसरी पत्नी है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने 2018 में पीएम बनने के बाद शादी की थी।
बता दें कि, इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की डायरी के सामने आने के बाद से ये खुलासा हुआ है कि, कैसे इमरान खान की सोच और उनके व्यक्तित्व को अपने अनुसार ढालने के लिए साजिश रची थी। वहीं, उनके डायरी में पूर्व सेनाध्यक्ष बाजवा को “मामू” के रूप संबोधित किया गया है। वहीं डायरी में कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों पर दबाव डालने के लिए डायरी में रणनीति का भी उल्लेख किया गया है।
डायरी से एक बात तो साफ हो गई है कि, बुशरा का प्रभाव इतना बढ़ गया था कि, ‘इमरान खान को महत्वपूर्ण मुद्दों पर बोलने से रोका जाने लगा.’ बुशरा के मार्गदर्शन पर PTI काम करने लगी. कोर्ट में भी वकील और इमरान के बीच बातचीत को कंट्रोल करने लगी. वहीं कोर्ट में भी इमरान को चुप रखा जाने लगा और बुशरा जानबूझकर कोर्ट में सरकार के ऐसे प्रश्नों को उछालने लगीं जो सरकार के विपक्षियों को चुनौती देता हो.
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम…
Symptoms of Kidney Failure: किडनी हमारे शरीर के अभिन्न अंगों में से एक है। इसका…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी ने दस्तक दे दी है। उत्तर…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में ठंड का असर बढ़ता जा…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आज का मौसम ठंडा और सुहावना…
World Largest Coral: वैज्ञानिकों द्वारा हाल ही में प्रशांत महासागर के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में दुनिया…