India News (इंडिया न्यूज़),Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के ऊपर आजीवन चुनाव नहीं लड़ने वाले प्रतिबंध को खत्म कर दिया गया है। बता दें कि, पाकिस्तान सरकार ने सत्ताधारी गठबंधन के सबसे बड़े दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर लगे प्रतिबंध को हटाया है।
चुनावी कानून में संसोधन के बाद हटा प्रतिबंध
नवाज शरीफ पर लगे प्रतिबंध को खत्म करने के बाद पाकिस्तान सरकार के कानून मंत्री आजम नजीर तराड़ ने कहा कि, चुनावी कानून में संशोधन कर नवाज शरीफ पर लगे प्रतिबंध को खत्म किया गया है। पाकिस्तान के मौजूदा हालत में आम चुनाव कराना संभव नहीं है। पाकिस्तानी संसद का निचला सदन नेशनल असेंबली तय समय पर 13 अगस्त को भंग हो जाएगा। इसके बाद संरक्षक सरकार बनाई जाएगी। इसके बाद चुनाव कानून में बदलाव को लेकर तराड़ ने कहा कि, इस बदलाव से सभी का होगा फायदा। मिलेगा।
पीटीआई को भंग करने की याचिका दायर
इन सबके बीच इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) को भंग करने की याचिका दायर की गई है। बता दें कि, ये याचिका इमरान के पूर्व सहयोगी अवान चौधरी ने पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में दायर की है। जिसे बाद अवान चौधरी ने इमरान की पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, 9 मई को हुई हिंसा में पीटीआई का हाथ है।
ये भी पढ़े-
- अब ऐप स्टोर बनेगा Meta, Facebook से कर सकेंगे एप डउनलोड
- उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शिरकत करेंगे धीरेंद्र शास्त्री, CM योगी भी होंगे शामिल