India News (इंडिया न्यूज़), Pakistan On India US Defence Ties, नई दिल्ली: भारत-अमेरिका के बीच बढ़ती दोस्ती देख पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान ने इसे लेकर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। साथ ही अपने मुल्क के सुरक्षा हितों के लिए इसे सीधा खतरा भी बताया है। अमेरिका को पाकिस्तान की तरफ से यह कहा गया कि भारत को एडवांस्ड सैन्य हार्डवेयर का ट्रांसफर करने पर दक्षिण एशियाई क्षेत्र में पारंपरिक संतुलन और राजनीतिक स्थिरता को कमजोर कर देगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका से पाकिस्तान ने कहा कि भारत टेक्नोलॉजी के अधिग्रहण से मजबूत होगा। पाकिस्तान के सुरक्षा हित जिस कारण खतरे में पड़ जाएंगे। पाक ने इस बात का भी संकेत दिया कि अमेरिका और भारत के बीच ऐसे सहयोग की स्थिति में उसके पास जवाबी कदम उठाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचेगा। जिससे उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर टेंशन बढ़ेगी।
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की राजकीय यात्रा पर गए थे। इस दौरान दौनों देशों के बीच व्यापार, रक्षा जैसे क्षेत्रों में कई अहम समझौते हुए। भारत की सरकारी स्वामित्व वाली हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और जनरल इलेक्ट्रिक भारत में ही देश के स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमानों के लिए उन्नत लड़ाकू जेट इंजन तैयार करेगी। इसके साथ ही भारत में वॉर मोड ड्रोन के उत्पादन के लिए भी अमेरिका एक सुविधा स्थापित करने पर सहमत हुआ।
पाकिस्तान में अमेरिका और भारत के रक्षा सौदों ने पहले से ही खतरे की घंटी बजा दी है। जिससे इस बात का संकेत मिलता है कि अमेरिका न सिर्फ भारत को हथियार बेचने के लिए इच्छुक है बल्कि टेक्नोलोजिकल ट्रांसफर के विचार के भी बिल्कुल खिलाफ नहीं है।
Also Read: Go First ने 6 जुलाई तक रद्द की उड़ानें, एयरलाइंस ने DGCA को सौंपा रिवाइवल प्लान
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…
Canada Govt on PM Modi: कनाडा सरकार ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि भारतीय…
Vastu Tips for Home Entrance: वास्तु के अनुसार आपके घर में कई कारणों से वास्तु…
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…
Home Remedies For Piles: खराब खान-पान की वजह से पेट खराब रहने लगता है। जब…