India News (इंडिया न्यूज़), Pakistan On India US Defence Ties, नई दिल्ली: भारत-अमेरिका के बीच बढ़ती दोस्ती देख पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान ने इसे लेकर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। साथ ही अपने मुल्क के सुरक्षा हितों के लिए इसे सीधा खतरा भी बताया है। अमेरिका को पाकिस्तान की तरफ से यह कहा गया कि भारत को एडवांस्ड सैन्य हार्डवेयर का ट्रांसफर करने पर दक्षिण एशियाई क्षेत्र में पारंपरिक संतुलन और राजनीतिक स्थिरता को कमजोर कर देगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका से पाकिस्तान ने कहा कि भारत टेक्नोलॉजी के अधिग्रहण से मजबूत होगा। पाकिस्तान के सुरक्षा हित जिस कारण खतरे में पड़ जाएंगे। पाक ने इस बात का भी संकेत दिया कि अमेरिका और भारत के बीच ऐसे सहयोग की स्थिति में उसके पास जवाबी कदम उठाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचेगा। जिससे उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर टेंशन बढ़ेगी।
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की राजकीय यात्रा पर गए थे। इस दौरान दौनों देशों के बीच व्यापार, रक्षा जैसे क्षेत्रों में कई अहम समझौते हुए। भारत की सरकारी स्वामित्व वाली हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और जनरल इलेक्ट्रिक भारत में ही देश के स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमानों के लिए उन्नत लड़ाकू जेट इंजन तैयार करेगी। इसके साथ ही भारत में वॉर मोड ड्रोन के उत्पादन के लिए भी अमेरिका एक सुविधा स्थापित करने पर सहमत हुआ।
पाकिस्तान में अमेरिका और भारत के रक्षा सौदों ने पहले से ही खतरे की घंटी बजा दी है। जिससे इस बात का संकेत मिलता है कि अमेरिका न सिर्फ भारत को हथियार बेचने के लिए इच्छुक है बल्कि टेक्नोलोजिकल ट्रांसफर के विचार के भी बिल्कुल खिलाफ नहीं है।
Also Read: Go First ने 6 जुलाई तक रद्द की उड़ानें, एयरलाइंस ने DGCA को सौंपा रिवाइवल प्लान
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…
India News (इंडिया न्यूज),Health And Fitness:स्वस्थ रहने के लिए जितना जरूरी है संतुलित आहार लेना,…
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के शहर कजान की एक इमारत पर बड़ा ड्रोन…
India News (इंडिया न्यूज),Syria: सीरिया में तख्तापलट के बाद पूरी दुनिया इस बात को लेकर…
India News (इंडिया न्यूज़),Lalu Prasad Yadav: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रोहतास जिले के दावत…