India News(इंडिया न्यूज),Pakistan: पड़ोसी देश पाकिस्तान में 5 लाख से ज्यादा लोगों के सिम कार्ड ब्लॉक किए जा रहे हैं। ऐसा होने पर ये लोग फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। ये अपने नंबर से किसी से बात नहीं कर पाएंगे। पीएम शाहबाज शरीफ की अगुआई वाली सरकार ने पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण को इन नंबरों को ब्लॉक करने का आदेश दिया है। यह कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ की जा रही है, जिन्होंने आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है।
बता दें कि यह कार्रवाई पीएम शाहबाज शरीफ के वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम में दिए गए भाषण के ठीक एक दिन बाद की जा रही है। रियाद में वैश्विक संगठन के मंच पर शाहबाज शरीफ ने कहा था कि पाकिस्तान ने अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए खर्चों में कटौती की है। इसके अलावा कई आर्थिक सुधार किए हैं, ताकि देश की अर्थव्यवस्था को संकट से उबारा जा सके। पाकिस्तान के फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू ने टेलीकम्यूनिकेशन अथॉरिटी से सरकारी यूजर्स के अलावा दूसरी कंपनियों के ग्राहकों को भी ब्लॉक करने को कहा है। यह कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ की जा रही है, जो कई चेतावनियों के बाद भी आयकर रिटर्न दाखिल नहीं कर रहे हैं।
Samsung Galaxy का एक और दमदार फोन जल्द होगा लॉन्च, चार्जिंग को लेकर लिक हुई ये जानकारी-Indianews
जानकारी के मुताबिक फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू ने 5 लाख 6 हजार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है, जो टैक्स नहीं भर रहे हैं, जबकि वो उस कैटेगरी में आते हैं। दूरसंचार विभाग को 15 मई तक इन 5 लाख लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है। शाहबाज शरीफ सरकार का कहना है कि देश के हालात को देखते हुए यह जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टैक्स के दायरे में लाया जाए और लोग ईमानदारी से फाइल करें। पाकिस्तान में वित्त वर्ष 2023 के लिए अब तक सिर्फ 45 लाख लोगों ने ही आईटीआर दाखिल किया है, जबकि 2022 के लिए यह आंकड़ा 59 लाख से ज्यादा था। यही वजह है कि पाकिस्तान सरकार अब आयकर न चुकाने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है।