India News(इंडिया न्यूज), Pakistan: पाकिस्तान(Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है। जहां पाकिस्तानी अदालत ने बुधवार को तोशाखाना मामले की सुनवाई गुरुवार 6 जुलाई को तय कर दी है। बता दें कि, कोर्ट ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया है। जारी रिपोर्ट के अनुसार, न्यायाधीश हमायूं दिलावर इस मामले की मामले की सुनवाई करेंगे।
बता दें कि, इससे पहले इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने निचली अदालत को इमरान खान की दलील सुनने के बाद सात दिनों के भीतर तोशाखाना मामले के आधार और स्वीकार्यता पर फिर से फैसला करने का निर्देश दिया था। जहां अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दिलावर ने 10 मई को तोशाखाना मामले में 70 वर्षीय इमरान खान को दोषी ठहराया था।
जिसके बाद इमरान खान ने उच्च न्यायलय के समक्ष मामले की स्वीकार्यता को चुनौती दी थी, जिसने ट्रायल कोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया था। आईएचसी पीठ ने कहा था कि निचली अदालत ने कमजोर आधार पर पूर्व प्रधानमंत्री की याचिका खारिज कर दी। पीठ ने निचली अदालत से खान की याचिका को लंबित मानने को कहा। बता दें कि इमरान खान पर देशभर में 140 से अधिक मामले चल रहे हैं। उन पर आतंकवाद, हिंसा, ईशनिंदा, भ्रष्टाचार और हत्या जैसे आरोप भी लगे हैं।
बता दें कि, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान पर प्रधानमंत्री रहते हुए स्टेट डिपॉजिटरी यानी तोशाखाना से रियायती मूल्य पर प्राप्त एक महंगी ग्राफ कलाई घड़ी सहित अन्य उपहार खरीदने और लाभ के लिए उन्हें बेचने का आरोप लगा है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को आधिकारिक यात्राओं के दौरान करीब 14 करोड़ रुपये के 58 उपहार मिले थे। इन महंगे उपहारों को तोशाखाना में जमा किया गया था। जिसके बाद में इमरान खान ने इन्हें तोशाखाना से सस्ते दाम पर खरीद लिया और फिर महंगे दाम पर बाजार में बेच दिया। इस पूरी प्रक्रिया के लिए उन्होंने सरकारी कानून में बदलाव भी किए।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इमरान ने 2.15 करोड़ रुपये में इन उपहारों को तोशाखाना से खरीदा और इन्हें बेचकर 5.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इन उपहारों में एक ग्राफ घड़ी, कफलिंक का एक जोड़ा, एक महंगा पेन, एक अंगूठी और चार रोलेक्स घड़ियां शामिल थे। बिक्री का विवरण साझा न करने के कारण उन्हें पिछले साल अक्तूबर में पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) द्वारा अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…