होम / विदेश / Pakistan International Airlines: आखिर कहां गायब हुई कनाडा गई पाकिस्तानी एयर होस्टेस? कमरे से मिला ये नोट

Pakistan International Airlines: आखिर कहां गायब हुई कनाडा गई पाकिस्तानी एयर होस्टेस? कमरे से मिला ये नोट

BY: Mudit Goswami • LAST UPDATED : February 29, 2024, 4:03 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Pakistan International Airlines: आखिर कहां गायब हुई कनाडा गई पाकिस्तानी एयर होस्टेस? कमरे से मिला ये नोट

Pakistan International Airlines

Pakistan International Airlines: हाल के वर्षों में कनाडा में शरण चाहने वाले पाकिस्तानियों के गायब होने के मामले बढ़े हैं। हालही में एक विमान 26 फरवरी को इस्लामाबाद से उड़ान भरने के बाद कनाडा में उतरा। एक दिन बाद एयर होस्टेस मरियम रजा की कराची वापसी फ्लाइट में ड्यूटी थी लेकिन वह वापस नहीं लौटीं।

लेकिन जब अधिकारियों ने होटल का कमरा खोला तो वहां उसकी वर्दी पड़ी हुई थी. वहां एक नोट भी पड़ा मिला. जिसमें लिखा था, पीआईए, धन्यवाद।

पहले भी आए इस तरह के मामले

हालांकि, इस तरह का नोट आमतौर पर यात्री फ्लाइट अटेंडेंट को उड़ान के दौरान बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए देते हैं। बता  मरियम कनाडा में उतरने के बाद लापता होने वाली पहली पीआईए कर्मचारी नहीं हैं। जनवरी में कनाडा में पीआईए फ्लाइट अटेंडेंट फैज़ा मुख्तार के लापता होने के ठीक एक महीने बाद मरियम लापता हो गई है।

ALSO READ: राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब शुरू करेंगे मोहम्मद शमी, टी20 विश्व कप को लेकर यह है बड़ी खबर

विमान 26 फरवरी को कनाडा में उतरा

जब अधिकारियों ने होटल का कमरा खोला तो वहां उसकी वर्दी पड़ी हुई थी. वहां एक नोट भी पड़ा मिला. मरियम कनाडा में उतरने के बाद लापता होने वाली पहली पीआईए कर्मचारी नहीं हैं। जनवरी में कनाडा में पीआईए फ्लाइट अटेंडेंट फैज़ा मुख्तार के लापता होने के ठीक एक महीने बाद मरियम लापता हो गई है।

फ़ैज़ा कराची वापस नहीं गई

फैज़ा मुख्तार को कनाडा में उतरने के एक दिन बाद कराची लौटना था। लेकिन वह वापस नहीं लौटी. पिछले साल कनाडा में उतरने के बाद सात फ्लाइट अटेंडेंट गायब हो गए थे। पीआईए का कहना है कि इसके लिए कनाडा की उदार शरणार्थी नीति जिम्मेदार है. विशेषज्ञों का मानना है कि चालक दल के कम वेतन और एयरलाइन के भविष्य को लेकर डर के कारण चालक दल के सदस्य कनाडा में उतरने के बाद घर लौटने के बजाय भागने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।

 

 

Tags:

india pakistan newspakistanPakistan International Airlinespakistan news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT