India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Latest News: लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार पाकिस्तान में नई सरकार का गठन हो गया है। नवाज शरीफ के छोटे भाई शाहबाज शरीफ लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने में कामयाब रहे हैं। शाहबाज ने पिछले सोमवार (04 मार्च 2024) को मजलिस-ए-शूरा में पीएम पद की शपथ ली। इसके बाद से ही उन्हें बधाइयां देने का दौर शुरू हो गया है।
वहीं, भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शाहबाज़ शरीफ को प्रधान मंत्री चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर शाहबाज शरीफ को बधाई।’ हालांकि, पीएम मोदी द्वारा शाहबाज को दी गई बधाई कुछ पाकिस्तानी लोगों को रास नहीं आ रही है। पीएम मोदी के बधाई संदेश पर पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद ने वहां के लोगों से खास बातचीत की।
एक वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में एक शख्स को भारत के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है। दरअसल, जब सेना ने मोहम्मद सफदर नाम के शख्स से बात करना शुरू किया तो उन्होंने कहा, “दुश्मन देश से हमें कोई अच्छी खबर नहीं मिल सकती। हमें ऐसा पीएम चाहिए जो हर देश पर नजर रख सके।”
शख्स यहीं नहीं रुका। उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान को भारत के साथ व्यापार करने से कोई फायदा नहीं होने वाला है। दूसरे देश जो उसके साथ व्यापार कर रहे हैं वे पागल हैं। हम काफिरों के सामने नहीं झुकेंगे। मेरा स्पष्ट मानना है कि पाकिस्तान को भारत से कोई फायदा नहीं होगा। होना भी चाहिए” इससे कोई लेना-देना नहीं है।”
ये भी पढ़ें- West Bengal: शेख शाहजहां के आदमी फैला रहे दहशत, पीएम मोदी से मिल संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं ने सुनाई…
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: उद्धव के गढ़ में ओवैसी की होगी एंट्री? इन 10 बड़ी सीटों पर चुनाव लड़ने का कर रहे प्लान