ADVERTISEMENT
होम / विदेश / Pakistan News: पाकिस्तान में 300 रुपये किलो बिक रहा आटा, चीनी के दामों ने भी छुए आसमान

Pakistan News: पाकिस्तान में 300 रुपये किलो बिक रहा आटा, चीनी के दामों ने भी छुए आसमान

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : July 17, 2023, 12:59 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Pakistan News: पाकिस्तान में 300 रुपये किलो बिक रहा आटा, चीनी के दामों ने भी छुए आसमान

Pakistan

India News (इंडिया न्यूज़), Pakistan News: पाकिस्तान भुखमरी के दौर से जूझ रहा है। कुछ महीनों से पाकिस्तान में आटे की कीमतें आसमान छू रही हैं। कराची और देश के अन्य हिस्सों में आटे की कीमतों के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। पाकिस्तान के कराची में इतिहास में पहली बार गेहूं के आटे का 20 किलो का बैग 3200 पाकिस्तानी रुपये का बिक रहा है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यहां लोग शायद दुनिया में ‘सबसे महंगा’ आटा खरीद रहे हैं।

पाकिस्तान में आटा कितना महंगा?

कराची में आटे की 20 किलो की थैली की कीमत में 200 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है, जिससे कीमतें बढ़कर 3,200 रुपये हो गई हैं। इस बीच, हैदराबाद में 20 किलो का बैग 140 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 3,040 रुपये में बिका। वहीं, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, सियालकोट और खुजदार में 20 किलो बैग की कीमतों में 106 रुपये, 133 रुपये, 200 रुपये और 300 रुपये बढ़ाए गए हैं। वहीं, बहावलपुर, मुल्तान, सुक्कुर और क्वेटा में आटे के 20 किलोग्राम बैग की कीमतों में 146 रुपये, 93 रुपये, 120 रुपये और 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई हैं।

चीनी की कीमतों में भी उछाल 

पाकिस्तान में ये हाल केवल आटा का नहीं है। कुछ ऐसा ही हाल चीनी का भी है। यहां के स्थानीय बाजार में चीनी 150 रुपये प्रति किलो बिक रही है। वहीं, थोक मार्केट में चीनी की कीमत 137 रुपये प्रति किलो पहुंच गई, यह अभी तक 132 रुपये किलो थी। वहीं, 13 जुलाई को देश के विभिन्न हिस्सों – जैसे कराची, इस्लामाबाद और रावलपिंडी में खुदरा स्तर पर चीनी की कीमतें 150 रुपये तक हो गईं हैं।

ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: हिमाचल के कुल्लू में फटा बादल, एक की मौत 4 घायल, इस सीजन में अब तक 26 की जान गई

 

Tags:

India newspakistan newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT