होम / FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर हुआ पाकिस्तान, भारत ने जताया कड़ा ऐतराज

FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर हुआ पाकिस्तान, भारत ने जताया कड़ा ऐतराज

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : October 20, 2022, 6:15 pm IST

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : आतंक के वित्तपोषण पर नजर रखने वाली पेरिस स्थित संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने बीते दिन बुधवार 19 अक्टूबर को पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से बाहर कर दिया है, जिसे लेकर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया है। भारत ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से बाहर करना आतंकवाद से लड़ाई में काला धब्बा है। ऐसे फैसले आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करते हैं।

ज्ञात हो, FATF सूची से बाहर होने के पाकिस्तान के कदम पर कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी टिप्पणी की है। उन्होंने एक निजी टीवी चैनस से बातचीत में कहा कि हमारा पड़ोसी भारत में शांति से खुश नहीं है। दुनिया देख रही है कि कौन सा देश आतंकवाद का समर्थन कर रहा है। हमारा विदेश मंत्रालय सतर्क है और उचित कार्रवाई करता है।

जून 2018 से ग्रे लिस्‍ट में शामिल था पाकिस्तान

ज्ञात हो, पाकिस्‍तान को एफएटीएफ ने जून 2018 में ग्रे लिस्‍ट में शामिल किया गया था। एफएटीएफ ने उस वक्‍त आतंकवाद को होने वाली गलत फंडिंग, अनियमितता, जांच में कमी, गैर सरकारी संस्‍थानों में मनी लाड्रिंग को विश्‍व के वित्‍तीय सिस्‍टम के लिए पाकिस्तान को बड़ा खतरा माना था। FATF ने पहले पाकिस्‍तान को 27 बिंदुओं पर काम करने को कहा था। इसके बाद इन बिंदुओं को बढ़ा कर 34 और फिर 40 तक कर दिया गया था। पाकिस्‍तान को अब पेरिस में होने वाली चर्चा के परिणामों का बेसर्बी से इंतजार हो रहा है।

सिंगापुर के पास है FATF की अध्य्क्षता

आपको बता दें, दो साल के लिए FATF की प्रेसिडेंसी सिंगापुर के पास है। 206 मेंबर्स की लिस्ट में IMF, UN, वर्ल्ड बैंक, इंटरपोल और फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट भी शामिल हैं। वहीं, ये मीटिंग दो दिन तक चलेगी। इस दौरान यह भी जांच की जाएगी कि किन देशों की वजह से इंटरनेशनल फाइनेंशियल सिस्टम को खतरा है। इसके बारे में मीडिया को भी जानकारी दी जाएगी। सबसे ज्यादा फोकस ट्रांसपेरेंसी पर होगा।

पाकिस्तान पर हुआ था ग्रे लिस्ट में शामिल

जानकारी हो, पाकिस्तान को जून 2018 में FATF की ओर से ग्रे लिस्ट में शामिल किया गया था।पाक पर मनी लान्ड्रिंग, टेरर फंडिंग और कमजोर कानून बनाने के आरोप हैं। FATF ने कहा था कि पाकिस्तान की वजह से ग्लोबल फाइनेंशियल सिस्टम खतरे में पड़ सकता है।जून में एक बैठक में FATF ने कहा था कि वह पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में रख रहा है, लेकिन प्रगति को सत्यापित करने के लिए साइट पर जाने के बाद इसे हटाया भी जा सकता है

पाकिस्तान के ग्रे लिस्ट से बाहर होने के मायने

ज्ञात हो, पाकिस्तान को 2018 में “रणनीतिक काउंटर आतंकवादी वित्तपोषण-संबंधी कमियों” के कारण सूचीबद्ध किया गया था। यदि पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से हटा दिया जाता है, तो पाकिस्तान को एक प्रतिष्ठा मिलेगी और आतंकवादी वित्तपोषण पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की ओर से भी उसे क्लीन चिट भी मिल सकती है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Hathras Stampede: थ्री लेयर सिक्योरिटी, छूने पर पाबंदी, दलित और मुस्लिम एंगल…, बाबा के खौफनाक 10 रहस्य
क्या RO के पानी से हो सकता है Heart Blockage? जानें क्यों संभाल कर पिएं पानी
Rohit Sharma की मां ने चैंपियन बेटे को चूम कर रो पड़ीं, दिल जीत लेगा ममता भरे स्वागत का ये वीडियो
कैंसर के बाद Hina Khan से शादी नहीं करेंगे Rocky Jaiswal? बॉयफ्रेंड के जवाब से रो पड़ी एक्ट्रेस
सावन में सपने में आए शिव तो मिलते है ऐसा संकेत, रातों-रात बदलती है किस्मत
Mumbai Police: टीम इंडिया की परेड में उमड़ी हजारों की भीड़, सांस लेने में हुई परेशानी; मुंबई पुलिस ने कुछ इस तरीके से निभाई ड्यूटी
Mirzapur 3 OTT Release: कहानी नहीं इस वजह से मुन्ना भईया ने खुद छोड़ा शो, जानें पूरी सच्चाई
ADVERTISEMENT