India News(इंडिया न्यूज),Pakistan: पाकिस्तान से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है जहां पाकिस्तान अब कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है जानकारी के लिए बता दें कि, पाकिस्तान की सीनेट में एक प्रस्ताव पेश किया गया है, जिसमें पाकिस्तान में फेसबुक, एक्स, यूट्यूब और इंस्टाग्राम आदि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। बता दें कि, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सीनेटर बहरामानंद तांगी ने सीनेट में प्रस्ताव पेश किया है।
ये भी पढ़े:-Jammu Kashmir: बारिश बनी आफत, कठुआ में बाढ़ जैसे हालात; अलर्ट जारी
प्रस्ताव की बातें
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, प्रस्ताव में कहा गया है कि ‘युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभाव से बचाने के लिए इस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।’ प्रस्ताव के मुताबिक, ‘सोशल मीडिया देश की युवा पीढ़ी को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल हमारे धर्म और संस्कृति के खिलाफ किया जा रहा है। इससे लोगों में भाषा और धर्म के आधार पर नफरत बढ़ रही है।
ये भी पढ़े:-Sheikh Jameel Death: मारा गया मोस्ट वांटेड पाक आतंकवादी कमांडर शेख जमील, कई टेरर अटैक में था शामिल
टांगी का दावा
इसके साथ ही टांगी ने दावा किया कि, सोशल मीडिया का इस्तेमाल राष्ट्रीय हित में नहीं है। जानकारी के लिए बता दें कि, सोशल मीडिया के जरिए देश के सुरक्षा बलों के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाया जा रहा है। साथ ही सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें प्रसारित की जाती हैं, जो देश में फर्जी नेतृत्व को बढ़ावा देती हैं। ज्ञात हो कि, पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध की मांग ऐसे समय में उठ रही है जब हाल ही में हुए आम चुनावों में सोशल मीडिया की भूमिका काफी अहम थी।
ये भी पढ़े:- Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश, तेज हवाओं के साथ ठंड की वापसी; IMD की भविष्यवाणी