संबंधित खबरें
आखिर किस बिल में छुपीं हैं शेख हसीना? एक बार फिर Yunus सरकार ने भारत को पत्र लिखकर कर डाली ये मांग
अंन के एक-एक दाने के लिए तरसेंगे लोग…, तबाही से निपटने की तैयारी में जुटा अमेरिका, बाबा वेंगा ने की डरावनी भविष्यवाणी
अंग्रेजों के इस देश में तेजी से बढ़ रही मुस्लिमों की आबादी, चला रहे सरिया कानून, इस संगठन की चिंता से हिल उठी पूरी दुनिया
मुस्लिम देश की हुई इंटरनेशनल बेइज्जती…फिर डैमेज कंट्रोल के चक्कर में रच डाला इतिहास, आसमान में किया ऐसा धमाका
पकड़ में आ गई दुनिया के सबसे ताकतवर देश की कमजोरी, इस नहर पर क्यों डगमगाया Trump का ईमान? एक्सपोज हो गया सारा रहस्य
बांग्लादेश को पड़े 685 घूंसे, हिंदुओं पर पाप करने वालों को ऐसे दिखाई गई औकात, कांप जाएंगे Yunus
India News(इंडिया न्यूज),Pakistan: आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए एब अच्छी खबर सामने आ रही है। जहां पाकिस्तानी केंद्रीय बैंक ने एक्सचेंज कंपनियों के संचालन में सुधार के लिए संरचनात्मक सुधारों की शुरुआत की है। जिसके बाद अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये में चार रुपये की हुई बढ़ोत्तरी के कारण पाकिस्तानी केंद्रीय बैंक ने यह फैसला किया है। केंद्रीय बैंक के फैसले को विशेषज्ञों द्वारा सराहा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, पाकिस्तानी स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने बुधवार को अधिसूचना जारी की। जिसके बाद अधिसूचना में एसबीपी ने कहा कि, आम जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान करना, पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धात्मकता लाना ही सुधारों का मुख्य उद्देश्य है। सुधारों के कारण उम्मीद है कि क्षेत्र में शासन, आंतरिक नियंत्रण और अनुपालन संस्कृति मजबूत होगी। विदेशी मुद्रा संचालन में कार्यरत बैंकों को लेनदेन के लिए अलग संस्थाएं स्थापित करने की आवश्यकता है।
इसके साथ हीं पाकिस्तानी फॉरेक्स एसोसिएशन ऑफ पाकिस्तान के अनुसार, अमेरिकी डॉलर में चार रुपये के इजाफे के बाद डॉलर 313 रुपये में बिक रहा था। वहीं, खुले बाजार में यह 310 रुपये में बिक रहा था। अंतर बैंक बाजार में डॉलर के बजाये पाकिस्तानी रुपया 12 पैसे की तेजी के साथ 306.98 रुपये थी, जो मंगलवार को 307.10 रुपये पर बंद हुई थी। बता दें, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के फैसलों का विशेषज्ञों ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि एक्सचेंज कंपनियों के संदिग्ध संचालन को रोकने के लिए यह जरूरी कदम था।
फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के पूर्व अध्यक्ष शब्बर जैदी ने इस विषय पर ट्वीट कर लिखा कि, साथ विनिमय कंपनियों का विलय करना होगा। सरकार को अब डॉलर की भौतिक आवाजाही समाप्त करने के लिए कदम उठाने चाहिए। एक्सचेंज कंपनीज एसोसिएशन ऑफ पाकिस्तान के अध्यक्ष मलिक बोस्तान ने कहा कि काला बाजारी को रोकने के लिए डॉलर के मूल्यों में बदलाव को नियंत्रित किया गया। बोस्तान ने उम्मीद जताते हुए कहा कि अंतरबैंक और खुले बाजार की दरें जल्द सामान्य होंगी।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.