Live
Search
Home > विदेश > Dhurandhar: धुरंधर फिल्म पर पाकिस्तान में हड़कंप, केस कराने की तैयारी में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी

Dhurandhar: धुरंधर फिल्म पर पाकिस्तान में हड़कंप, केस कराने की तैयारी में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी

भारतीय फिल्म धुरंधर को लेकर पाकिस्तान में विवाद शुरू हो गया है. PPP को आतंकी समर्थक दिखाने और लियारी को आतंकवादी इलाका बताने के आरोप में केस दर्ज कराने की मांग की जा रही है.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: December 13, 2025 15:39:33 IST

Mobile Ads 1x1

Dhurandhar: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म धुरंधर लोगों को काफी पसंद आ रही है. लोग अक्षय खन्ना के कारदार रहमान डकैत की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. बता दें कि फिल्म धुरंधर में रहमान डकैत को पाकिस्तान के लियारी का बताया गया है. वहीं लियारी इलाके को ‘आतंकी युद्ध क्षेत्र के रूप में दिखाया गया है. इसको लेकर पाकिस्तान के कई लोगों को मिर्ची लगी है.

कराची की ही अदालत में फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धार समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग हो रही है. आरोप है कि फिल्म में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) को बदनाम किया गया है. पार्टी को आतंकियों के प्रति सहानभूति रखने वाला दिखाया गया. शुक्रवार को ये याचिका PPP के कार्यकर्ता मोहम्मद आमिर ने कराची की डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस कोर्ट (साउथ) में दायर की. 

फिल्म से PPP कार्यकर्ता को मानसिक आघात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर ने याचिका दायर करते हुए अदालत से मांग की कि फिल्म धुरंधर के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, कलाकारों और अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की जाए. याचिकाकर्ता का कहना है कि 10 दिसंबर को सोशल मीडिया पर उसने फिल्म का ट्रेलर देखा. इससे उन्हें मानसिक आघात हुआ. उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि फिल्म में कराची के लियारी इलाके को ‘आतंकी युद्ध क्षेत्र’ दिखाया गया है, जो भ्रामक है. साथ ही ये पाकिस्तान और वहां के लोगों की छवि के लिए नुकसानदायक है. याचिकाकर्ता ने कहा कि फिल्म में लियारी को जानबूझकर हिंसक और आतंकवाद से जुड़ा दिखाया गया, जो गलत है. 

डायरेक्टर समेत इन लोगों पर केस दर्ज कराने की अपील

याचिका में दावा किया गया है कि फिल्म में पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की तस्वीरें दिखाई गई हैं. साथ ही बिना अनुमति के PPP का झंडा और पार्टी रैलियों दृश्य दिखाए गए हैं. ऐसा करके ये दिखाने की कोशिश की गई है कि  PPP आतंकवाद के प्रति नरम रुख रखती है, जो गलत और मनगढ़ंत है. याचिकाकर्ता ने कहा कि उन्होंने इस मामले को लेकर दरख्शान थाने के SHO को लिखित शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की. इसके बाद वे अदालत गए. याचिका में केस दर्ज कराने की मांग की गई है. 

मुकदमा होने से क्या होगा?

बता दें कि अगर कोई भारतीय पाकिस्तान में है, तो पुलिस उसे गिरफ्तार कर सकती है. हालांकि अगर व्यक्ति पाकिस्तान में नहीं है, तो गिरफ्तारी नहीं हो सकती. लेकिन आरोपी व्यक्ति के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा सकता है. इससे अन्य देशों में यात्रा या गिरफ्तारी का खतरा रहता है.

MORE NEWS