India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Rain Update: पाकिस्तान में बारिश का कहर जारी है। अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि बिजली गिरने और भारी बारिश से पाकिस्तान में 14 लोगों की मौत हो गई, जिससे चार दिनों में मरने वालों की संख्या 63 हो गई है।
सबसे ज्यादा मौतें खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुई हैं। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता खुर्शीद अनवर ने कहा कि इमारतों के गिरने से 15 बच्चों और पांच महिलाओं सहित 32 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हो गए हैं।
पूर्वी पंजाब प्रांत में बिजली गिरने से 21 लोगों की मौत
वहीं 1,370 घर क्षतिग्रस्त हो गये हैं। पंजाब के पूर्वी प्रांत में बिजली गिरने से 21 लोगों की मौत की खबर है, जबकि दक्षिण-पश्चिम में बलूचिस्तान में 10 लोगों की मौत हो गई। बलूचिस्तान में चल रहे बचाव और राहत कार्यों के बीच और बारिश की आशंका है।


Bengal Violence: बंगाल में रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हुई पथराव, 20 लोग घायल