सराकर ने दिया ये निर्देश

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार बता दें कि, पाकिस्तान ने ऐसे सभी विदेशी नागरिकों को 31 अक्टूबर तक देश छोड़ने को कहा था। जिनके पाकिस्तान में रहने की समय सीमा खत्म हो गई है। जिसके बारे में जानकारी देते हुए कार्यवाहक गृह मंत्री सरफराज बुगती ने आज कहा कि, जिन लोगों ने स्वैच्छिक रूप से देश नहीं छोड़ा है उन्हें कार्यवाहक सरकार चरणबद्ध तरीके से निष्कासित करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘एक नवंबर के बाद सरकार चरणबद्ध तरीके से अवैध शरणार्थियों को निकालने का काम शुरू कर देगी।’ कार्यवाहक गृह मंत्री ने पिछले तीन दिन के दौरान 20,000 से ज्यादा अवैध विदेशियों के स्वैच्छिक रूप से पाकिस्तान छोड़ने की पुष्टि की।

ये भी जानिए

इसके साथ ही सरफराज बुगती ने आगे कहा कि, सभी प्रांतीय सरकारें इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएंगी। पहले चरण में ऐसे लोगों को डिपोर्ट किया जाएगा, जिनके पास यात्रा दस्तावेज नहीं हैं। पाकिस्तान में वर्षों से रह रहे अवैध शरणार्थियों को अस्थायी केंद्रों में रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: Cricket World Cup 2023: विश्व कप के लिए भारतीय टीम से जुड़ेगा यह स्टार खिलाड़ी, जानिए किसकी लेगा जगह

Cricket World Cup 2023: मैच हारने के बाद आया Babar Azam का बड़ा बयान, कह दी बड़ी बात

पूर्व खिलाड़ी का PCB पर बड़ा आरोप, कहा-बोर्ड नहीं चाहता टीम जीते वर्ल्ड कप