संबंधित खबरें
भारत में आतंकवाद फैलाने वाले को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कैसे मिल गई एंट्री? कार्यक्रम में ही करने लगा भारत विरोधी काम, देख खौल जाएगा खून
क्या ट्रंप के आगे झुकेगा दुनिया का सबसे धाकड़ राष्ट्रपति? दी ऐसी धमकी रूस में मचा हंगामा, होने वाला है एक और जंग का अंत!
ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही कंगाल पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, इस फैसले से भीख मांगने पर मजबूर हो जाएंगे मुसलमान! सदमे में आए कई इस्लामिक देश
राष्ट्रपति बनते ही बौराए ट्रंप! भारत सहित 11 देशों को दे डाली 'खुली धमकी', दुनिया भर में मच गई खलबली
कितना पावरफुल है अमेरिका, जिसके बल पर इतरा रहे Donald Trump? जानें ताकतवर देशों में भारत का क्या है हाल
ट्रंप के सिंघासन संभालते ही इस मुस्लिम देश में मची चीख-पुकार, 2 'शैतानों' का सामना करने को बनाया सीक्रेट प्लान, हो गया लीक
India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Dead Soldiers On Donkey : पाकिस्तान की खस्ता हालत से पूरी दुनिया वाकिफ है। यही वजह है कि पीएम शाहबाज शरीफ हर वक्त अपने साथ कटोरा लेकर चलते हैं। भारत के खिलाफ साजिश रचते-करते हमारा पड़ोसी देश इस हालत में पहुंच गया है कि वह अपने मृत सैनिकों को वाहनों की जगह गधों पर लादकर ले जा रहा है। उनकी बेबसी का वीडियो अब सामने आया है। आपको बता दें कि पिछले दो दिनों के दौरान खैबर पख्तूनख्वा की तिराह घाटी में एक साथ 17 सैनिक मारे गए। पाकिस्तानी प्रशासन ने मारे गए सैनिकों की संख्या छिपाने की पूरी कोशिश की। इसी कोशिश के तहत उन्होंने मृत सैनिकों के शवों को जल्द से जल्द मौके से हटाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए और अब वीडियो वायरल हो गया है।
बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा इलाके में पाकिस्तानी सेना की हालत बेहद खराब है। जानकारी के मुताबिक पिछले एक महीने के दौरान पाकिस्तानी सेना के 100 से ज्यादा सैनिक मारे जा चुके हैं। पाकिस्तानी सेना इन सभी आंकड़ों को छिपाने की कोशिश करती है, लेकिन इस बार वह अपनी कोशिश में सफल नहीं हो पाई। पिछले तीन दिनों में आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना के दो दर्जन से ज्यादा जवानों की हत्या कर दी, जबकि एक थाने में घुसकर सात पुलिसकर्मियों का अपहरण भी कर लिया। हालात ऐसे हो गए कि थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मी थाने छोड़कर भाग गए।
जब मृत जवानों को गधों पर लादकर ले जाया जा रहा था, तो सेना की एक अन्य टुकड़ी ने उन्हें पकड़ लिया और उनका बाकायदा वीडियो बनाया और वहां हुई बातचीत में सेना के कमांडरों को जमकर गालियां दीं। यह वीडियो सेना के लोगों ने ही बनाया था। इसलिए यह जल्द ही पाकिस्तानी सेना में वायरल हो गया। सेना में फैल रहे गुस्से को देखते हुए सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने को कहा है।
Pak Army carries its dead soldiers on donkeys in Tirah valley of Paktunkhwa
Pak military mafia, owning $200 billion business empire, has funds to ferry Generals & their families to play golf elsewhere but couldn’t afford to send a helicopter to transport its fallen soldiers.. pic.twitter.com/OG9LKxGPsz
— Nighat Abbas (@Nighat_Abbass) November 20, 2024
सेना में फैल रहे गुस्से को देखते हुए आनंद फनान में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई। प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख की अध्यक्षता वाली इस संघीय शीर्ष समिति ने बलूचिस्तान में आतंकी संगठनों के खिलाफ सैन्य अभियान को मंजूरी दे दी है। ऐसी भी खबरें हैं कि हेलीकॉप्टर वरिष्ठ अधिकारियों के परिवारों को कहीं घुमाने ले गए। इसके अलावा मुख्यमंत्री मरियम नवाज भी हेलीकॉप्टर से कहीं गईं, जिसके कारण सैनिकों को ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध नहीं हो पाए और गधों का इस्तेमाल करना पड़ा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.