Pakistan Suicide Attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान नोकुंदी इलाके में फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) के मुख्यालय के पास फिदायीन हमले की जानकारी सामने आई है. इन हमलों से एक बार फिर पाकिस्तान का बलूचिस्तान इलाका एक बार फिर दहल उठा. जानकारी के अनुसार, एक के बाद एक 24 घंटे में करीब 7 धमाके हुए. पाक मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 6 हथियारबंद हमलावर मुख्यालय में घुस गए थे, जिनमें से एक आतंकवादी ने मेन गेट को ही उड़ा दिया. बता दें कि, पाकिस्तान में एक के बाद एक हो रहे हमले में आतंकियों के निशाने पर आम लोगों के साथ आर्मी, पैरामिलिट्री और पुलिस के जवान भी थे.
पाकिस्तान पर हुआ फिदायीन हमला
रविवार, 30 नवंबर की रात बलूचिस्तान के नोक्कुंडी में फ्रंटियर कोर के मुख्यालय पर फिदायीन हमले के जानकारी मिली. 6 आतंकवादियों ने मिलकर मुख्यालय पर हमला किया. फ्रंटियर कोर बलूचिस्तान साउथ के प्रवक्ता ने आतंकी हमले पर जानकारी देते हुए कहा कि “सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है.
फ्रंटियर कोर के प्रवक्ता ने दी जानकारी
फ्रंटियर कोर के प्रवक्ता के कहा कि “फितना-अल–खवारिज के आतंकवादियों ने हमले की कोशिश की.” पाकिस्तान में फितना-अल–खवारिज एक टर्म का इस्तेमाल तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के लिए उपयोग होता है. यह तालिबानी पाकिस्तानी शाखा पाकिस्तान में बैन है. प्रवक्ता ने आगे कहा कि “सुरक्षा बल बाकि बचे आतंकियों को सजा देने के लिए अभियान चला रहे हैं. जल्द आखिरी आतंवादियों को भी निपट लिया जाएगा.“