India News (इंडिया न्यूज़),Pakistan: पाकिस्तान इकोनॉमिक क्राइसिस से जुझ रहा है। जिससे आम लोगों को खाने की किलत से जुझना पड़ रहा है। पाकिस्तान सरकार कई देशों में जाकर लोन भी मांग चुका है। वहीं आईएमएफ ने भी पाकिस्तान को लोन दिया है। पाकिस्तान के सरकार के साथ-साथ अब वहां का आम आदमी भी पैसे मांगते दिख रहें हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तान का एक शख्स फ्लाइट में चंदा मागते हुए नजर आ रहा है। प्लेन में टहलता हुआ वह कहता है कि ‘मैं कोई भिखारी नहीं हूं।’
A Pakistani can be seen begging in a flight; Says I am not a beggar but need money to make a madrasas in 🇵🇰.
Since Pak Govt & Army Chief take pride in raising begging bowl again and again,& celebrate the alms,encouraging Pak netzines to turn into a beggars#FailedStatePakistan pic.twitter.com/z8cVDhosSM
— The Inside Story (@TheInsideStory7) July 14, 2023
ट्विटर पर वीडियो को शेयर किया गया है। ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में एक शख्स प्लेन के भीतर पैसे मांगता हुआ नजर आ रहा है। वह कहता है कि मैं भिखारी नहीं हूं, मुझे पाकिस्तान में मदरसे बनवाने के लिए पैसे चाहिए, जो भी चाहे चंदा दे सकता है। पाकिस्तान में सत्ताधीशों से लेकर वरिष्ठ सैन्य अधिकारी पैसे मांगने में बिल्कुल शर्म नहीं करते हैं। अक्सर पाक पीएम शहबाज शरीफ से लेकर पिछले साल सेना प्रमुख बने जनरल असीम मुनीर को कर्ज के लिए सऊदी अरब और यूएई के आगे हाथ फैलाते हुए देखा जा चुका है। सोशल मीडिया पर वीडियो के फैलने के बाद कुछ ने उसके प्रति सहानुभूति व्यक्त की, जबकि अन्य ने पाकिस्तान की खस्ता हालत का मजाक उड़ाया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.