Live
Search
Home > विदेश > पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने फिर उड़वाया अपना मजाक, पिज्जा हट आउटलेट के उद्घाटन ने ली ‘इज्जत’, सोशल मीडिया पर पीछे पड़े लोग

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने फिर उड़वाया अपना मजाक, पिज्जा हट आउटलेट के उद्घाटन ने ली ‘इज्जत’, सोशल मीडिया पर पीछे पड़े लोग

सियालकोट में ‘पिज्जा हट’ आउटलेट का उद्घाटन करने गए ख्वाजा आसिफ सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. यह मामला सियालकोट में फर्जी आउटलेट खोलने से संबंधित है.

Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: January 21, 2026 19:11:03 IST

Mobile Ads 1x1

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ एक बार फिर से चर्चा में हैं. सियालकोट में ‘पिज्जा हट’ आउटलेट का उद्घाटन करने गए ख्वाजा आसिफ सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. रिबन काटते ही अमेरिका स्थित पिज्जा हट कंपनी ने इसे अनधिकृत और फर्जी बताया. यह घटना पाकिस्तान की बेइज्जती का नया उदाहरण बन गई.

उद्घाटन का विवरण

सियालकोट कैंटोनमेंट में पिज्जा हट आउटलेट का उद्घाटन समारोह रखा गया था. फूलों की सजावट, रेड कार्पेट और कैमरों के बीच रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ वहां पहुंचे और आत्मविश्वास के साथ रिबन काटा. इस आउटलेट पर पिज्जा हट का लाल छत, लोगो और ब्रांडिंग थी. देखते ही देखते इसके वीडियो-फोटोज वायरल हो गए, लेकिन जल्द ही सच्चाई खुल गई, जब अमेरिका स्थित पिज्जा हट कंपनी ने इस पर रिएक्ट किया. 

पिज्जा हट का बयान



अमेरिकी बहुराष्ट्रीय रेस्तरां श्रृंखला के हस्तक्षेप के बाद पिज्जा हट पाकिस्तान ने आधिकारिक बयान जारी किया: “सियालकोट कैंटोनमेंट में पिज्जा हट नाम और ब्रांडिंग का दुरुपयोग कर अनधिकृत आउटलेट खुला। यह पिज्जा हट पाकिस्तान या यम! ब्रांड्स से जुड़ा नहीं है. यह रेसिपी, क्वालिटी, फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड्स में पिज्जा हट के नियमों का पालन नहीं होता.” कंपनी ने ट्रेडमार्क दुरुपयोग पर इसकी शिकायत दर्ज कराई.

आधिकारिक स्टोर्स की स्थिति

पिज्जा हट पाकिस्तान के 16 अधिकृत आउटलेट हैं, जिनमें से 14 लाहौर और 2 इस्लामाबाद में हैं. पिज्जा हट पाकिस्तान ने स्पष्ट किया कि सियालकोट में इसका कोई स्टोर नहीं है. कंपनी की स्टोर लिस्ट में यह जगह गायब थी, जो नेटिजन्स ने पहले ही नोटिस किया. 

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग

इस घटना के बाद नेटिजन्स ने खूब मजाक उड़ाया. एक यूजर बोला, “एक रिबन कटा, एक स्टेटमेंट आया और रिकॉर्ड बन गया.” दूसरे ने कहा, “पिज्जा हट बोला, ‘हमारा स्लाइस नहीं.’” तीसरे ने लिखा, “सिर्फ पाकिस्तान में रक्षा मंत्री फर्जी पिज्जा हट का उद्घाटन ही कर सकते हैं” देखते ही देखते इस पर मीम्स की बाढ़ आ गई.
लोगों ने प्रशासन की लापरवाही पर भी सवाल उठाए कि इसका वेरिफिकेशन कैसे हुआ? पाकिस्तान में नकली ब्रांड्स का चलन और मंत्री की गलती चर्चा का विषय बन गई. ख्वाजा आसिफ, जो बयानों से सुर्खियों में रहते हैं, इस बार फिर अपनी हरकत से ट्रोल हुए, हालांकि कंपनी की त्वरित कार्रवाई सराही गई. 
पिज्जा हट ने अथॉरिटीज से तुरंत एक्शन की मांग की.

MORE NEWS

Post: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने फिर उड़वाया अपना मजाक, पिज्जा हट आउटलेट के उद्घाटन ने ली ‘इज्जत’, सोशल मीडिया पर पीछे पड़े लोग