India News, (इंडिया न्यूज),Pennsylvania Road Accident: अमेरिका के पेंसल्वेनिया टर्नपाइक हाइवे से एक भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आ रही है। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बता दें कि, इस भीषण हादसे के कारण दुर्घटना ग्रस्त टैंकर जल कर खाक हो गया और पूरा आकाश काले धुएं के गुबार से भर गया। वहीं इस हादसे के कारण कई घंटो तक जाम लगा रहा। लोग घंटों तक गाड़ियों की कतारों में ही खड़े रहे।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, पेंसल्वेनिया टर्नपाइक हाइवे पर एक कार का टायर फट गया। कार ड्राइवर ने रोड के साइड में कार खड़ी की। तभी एक और कार चालक वहां आ गया और लाइट जला दिया। इसी बीच जेट का ईंधन परिवहन कर रहा है एक टैंकर वहां पहुंचा। उसने दोनों कारों पर ध्यान नहीं दिया और कारों से जाकर टक्कर मार दी। टक्कर के कारण टैंकर में तुरंत आग लग गई। टैंकर में भरे ईंधन के कारण काले धुएं के गुबार उठने लगे।
इसके साथ ही इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए वहां के स्थानिय पुलिस ने बताया कि, टक्कर के कारण ट्रक में लगी आग ने दोनों कारों को भी चपेट में ले लिया। हादसे में टैंकर चालक और दूसरी कार के चालक की मौत हो गई। एहतियात के तौर पर हाइवे को कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया गया, जिस वजह से काफी लंबा जाम लग गया और लोगों को वाहनों की कतारों में ही खड़ा रहना पड़ा। वहीं दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। हालांकि, आस-पास के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…