India News (इंडिया न्यूज़), कोरोना महामारी की यादें अभी जहन से गयी भी नहीं हैं की चीन में एक बार फिर चीन को निमोनिया के प्रकोप ने अपना शिकार बनाया है। मीडिया की माने तो वहां के सबसे बड़े प्रांत के लोगों ने खुलासा किया है कि निमोनिया के रहते बड़ी तादाद में लोग मारे गए हैं। माना जा रहा है कि निमोनिया सितंबर महीने से चीन के कई शहरों में मौजूद है। पहले बच्चे इसका शिकार बने और अब ज्यादा उम्र के लोग भी इसका शिकार हो रहे हैं।
इन वायरस से मचाया तबाही
माना जा रहा है कि चीन में हालात बदतर बनने के कारण इन्फ्लूएंजा, माइकोप्लाज्मा निमोनिया, श्वसन सिंकिटियल वायरस, राइनोवायरस और अन्य श्वसन वायरस हैं।
अस्पतालों में लगी भिड़
जहां सरकार ने कोविड के मामलों को नकारा है वहीं जनता कोविड के होने की बात भी कर रही है। हालांकि दोनों के लक्षण लगभग एक से हैं। लोग बुखार होने के बाद तेज सर्दी महसूस करते हैं। इसके बाद हालत काफी बदतर हो जाती है। हेनान प्रांत के कई अस्पताल लगभग भर चुके हैं।
ये भी पढ़ें-
- Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती, जानिए कैसा रहा राजनीतिक सफर
- सुदर्शन पटनायक ने अपने अंदाज में दिया संदेश, ऐसे बनाया ‘दुनिया का सबसे बड़ा’ सांता क्लॉज़
- Human Trafficking: मानव तस्करी के आरोप में फ्रांस में रुका विमान आज आएगा भारत, जानें क्या था मामल