India News (इंडिया न्यूज़), Pakistan, दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) की जनता का हाल हर बीते दिन की साथ खराब होता जा रहा है। महंगाई से जनता बेहाल है। इसे बेहाली में सरकार ने जनता को एक और बड़ा झटका दिया है। 1 अगस्त से देश में पेट्रोल के दाम 19 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए गए है। अब पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 272.95 रुपए और एक लीटर डीजल की कीमत 273.40 रुपए हो गई है। सरकार ने इस कदम को देश हित में बताया।
- सरकार ने देश हित में बताया
- शर्ते के हिसाब से जरुरी
- 272.95 रुपए लीटर पेट्रोल
पाकिस्तान के जियो न्यूज के अनुसार, वित्त मंत्री इशाक डार की तरफ पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने की घोषणा की गई। पाकिस्तान का कर्ज अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पास नहीं पा रहा है। आईएमएफ की तरफ से कुछ शर्ते रखी गई थी। इसमें पेट्रोल-डीजल के दामों को बढ़ना भी शामिल था।
कड़ी शर्तें लगाई
वित्त मंत्री ने कहा कि अगर सरकार ने आईएमएफ के साथ समझौता नहीं किया होता तो जनता को राहत देने के लिए पेट्रोलियम विकास लेवी (पीडीएल) में कटौती की होती। आईएमएफ ने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी शर्तें लगाई हैं कि 3 अरब डॉलर का स्टैंडबाय समझौता सुचारू रूप से जारी रहे। समझौते की आवश्यकताओं में से एक पेट्रोलियम लेवी को बढ़ाकर 60 रुपये प्रति लीटर करना भी शामिल है।
यह भी पढ़े-
- राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के तीन पन्ने किए रिलीज, कोडवर्ड में लेनदने की बातें दर्ज, गहलोत सरकार पर लगाया आरोप
- नूंह के बाद दिल्ली-नोएडा और गाजियाबाद में बढ़ा तनाव, VHP-बजरंग दल निकाल रही रैलियां