India News(इंडिया न्यूज),Pm Modi:भारत द्वारा जी20 की अध्यक्षता की सफल मेजबानी के बाद पूरी दुनिया में भारत और पीएम मोदी (Pm Modi) की तारीफ हो रही है। इसी बीच यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जी20 के सफल अध्यक्षता को लेकर भारत की तारीफ करते हुए कहा कि, भारत ने साल भर विकास के एजेंडे पर चर्चा की। मैं भारतीय अध्यक्षता की सराहना करता हूं। भारत की अध्यक्षता ने दक्षिण की आवाज को एक मंच प्रदान कराया। भारत ने विकास के एजेंडे पर चर्चा करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। भारत ने विकास को केंद्र में रखा। इसके साथ ही गुटेरेस ने कहा कि, निष्कर्ष वही है, जो रहा। भारत के प्रयास को रेखांकित करने की आवश्यकता है।
यूएन के महासचिव गुटेरेस के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने भारत को जी20 की सफल अध्यक्षता करने के लिए बधाई दी और कहा कि, भारत की अध्यक्षता में जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में जारी ‘साझेदारी’ का ‘ठोस’ साझा बयान पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी टीम के राजनयिक कौशल और निपुणता का प्रमाण है। इसके साथ ही डेनिस फ्रांसिस ने कहा कि, मुझे लगता है, यह प्रधानमंत्री मोदी और उनकी टीम के कूटनीतिक कौशल व निपुणता का प्रमाण है कि वे साझेदारी का एक ठोस संयुक्त बयान जारी करने में जी-20 के सदस्य देशों को साथ रखने में सक्षम रहे। यह निश्चित रूप से हमारे लिए जरूरी था। इस घोषणा पत्र में यूक्रेन युद्ध का जिक्र नहीं है, बल्कि वहां समग्र और स्थायी शांति स्थापित करने की बात कही गई है।
ये भी पढ़े
Heart Attack Risks: हमें दिल से जुड़ी बीमारियों का खास ख्याल रखना चाहिए। अगर आप…
Manmohan Singh: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उनकी बहन अमरजीत कौर अंतिम विदाई…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: दो दिन पहले सक्रिय हुए मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के नेतृत्व…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई भारी बर्फबारी…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: उत्तर प्रदेश में आजकल आसमान बादलों से ढका हुआ है।…
India News (इंडिया न्यूज), MP Indore Crime News: इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र में शुक्रवार रात…