संबंधित खबरें
क्या शराब की वजह से कनाडा के आगे झुकेंगे डोनाल्ड ट्रंप? पड़ोसी देश ने दी ऐसी धमकी कांप गया दुनिया का सबसे ताकतवर देश
Pushpak Express Train Accident: कैसे काम करता है रेलवे का रेस्क्यू सिस्टम? हादसे वाली जगह पर तुरंत कैसे पहुंच जाता है बचाव दल?
हिजबुल्लाह के सबसे खतरनाक कमांडर की हुई हत्या, घर के बाहर किया ये काम, दुनिया भर में मचा हंगमा
'पीएम नरेंद्र मोदी हैं दुनिया के असली बॉस…' सिटिवेनी राबुका के इस बयान के बाद दंग रह गए दुनिया भर के देश, हर तरफ हो रही है चर्चा
इस काम के लिए भारत आएगा दुनिया का सबसे ताकतवर राष्ट्रपति, हिन्दुस्तान के दुश्मनों की उड़ी नींद
Trump के हाथ आ गया तबाही का बटन? जानें कहां छुपा रखा है 'शैतान का गोबर', सामने आया सीक्रेट बक्से का सच
India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi in Egypt, काहिरा: पीएम मोदी को मिस्र के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने काहिरा में PM मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ द नील’ पुरस्कार से सम्मानित किया। ‘ऑर्डर ऑफ द नील’ मिस्र का सर्वोच्च राजकीय सम्मान है। पीएम नरेंद्र मोदी ने काहिरा में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने कई समझौते पर हस्ताक्षर किए।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के काहिरा में हेलियोपोलिस युद्ध स्मारक का दौरा किया और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान शहादत देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। पीएम ने काहिरा में अल-हकीम मस्जिद का दौरा किया। ये मस्जिद दाऊदी बोहरा समुदाय की है। इस मौके पर मिस्र के राष्ट्रपति भी मौजूद हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने काहिरा में मिस्र के योग टीचरों रीम जाबक और नाडा एडेल से मुलाकात की। पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मिस्र की योग प्रशिक्षक रीम जाबक ने कहा कि ‘यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद उनके पास योग और मिस्र व दुनिया भर में इसके महत्व को संबोधित करने के लिए समय है।’
The list of awards PM Modi received during the last 9 years of his tenure includes- 'Companion of the Order of Logohu' by Papua New Guinea, 'Companion of the Order of Fiji', Ebakl Award by the Republic of Palau, Order of the Druk Gyalpo, Legion of Merit by the US Government. pic.twitter.com/DAsbJbsZ5f
— ANI (@ANI) June 25, 2023
पिछले नौ साल के कार्यकाल में पीएम मोदी को कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले। यह 13वां ऐसा सर्वोच्च राजकीय सम्मान है जो दुनिया भर के विभिन्न देशों ने पीएम मोदी को प्रदान किया है। इससे पहले मोदी मई में ऑस्ट्रेलिया औप पपुआ न्यू गिनी के दौरे पर गए थे तब पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर जेनरल सर बाब दबाई ने पीएम मोदी को ग्रैंड कैम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहु दिया था। य़ह वहां का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। फिजी के पीएम सितीवेनी राबुका ने ‘कम्पैनियन ऑफ दे ऑर्डर ऑफ फिजी’ से भारतीय प्रधानमंत्री को था। यह फिजी का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।
यह भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.