संबंधित खबरें
ट्रंप के शपथ लेते ही चला भारत का सिक्का, PM मोदी के खास दूत के साथ की बैठक, इंडिया की ताकत देख हैरत में पड़ गए चीन-पाकिस्तान
Trump के तुगलकी फरमान के बाद अमेरिका से खदेड़े जाएंगे लाखों भारतीय, क्या PM Modi से खास दोस्ती आएगी काम?
'मैं होता तो युद्ध होता ही नहीं…' रूस-यूक्रेन जंग को लेकर ट्रंप ने दे डाली Putin को चेतावनी, अगर नहीं मानी बात तो…
Trump-Musk मिलकर खा जाएंगे 23 लाख अमेरिकियों की नौकरी, चुनाव से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया था ये ऐलान, रातों-रात सड़क पर आ जाएंगे लाखों लोग
उस 'खौफनाक रात' की जिम्मेदारी लेते हुए इजरायली आर्मी चीफ ने दिया इस्तीफा, सुनकर Netanyahu के पैरों तले खिसक गई जमीन
ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही UN पहुंचा ये देश, कर दी अमेरिकन प्रेसिडेंट की शिकायत, अब क्या करेगा अमेरिका?
India News (इंडिया न्यूज), PM Modi In Ukraine: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने शुक्रवार (23 अगस्त) को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। जिसके बाद पीएम मोदी कीव में बच्चों पर आयोजित शहीद प्रदर्शनी में श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि संघर्ष विशेष रूप से छोटे बच्चों के लिए विनाशकारी है। वहीं अब प्रधानमंत्री ने रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर जेलेंस्की से बात की। जिसको लेकर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि किसी बात का रास्ता युद्ध से नहीं निकलता है। शांति के हर प्रयास में भारत अपनी सक्रिय भूमिका निभायेगा। दरअसल, रूस-यूक्रेन युद्ध के वैश्विक जंग है, जिसमें अमेरिका जैसे देश भी अनाधिकारिक रूप से शामिल है। लेकिन अब तक शांति की कोई उम्मीद नहीं जगा पाया है।
बता दें कि, रूस और यूक्रेन के बीच पिछले ढाई साल से युद्ध चल रहा है। इस युद्ध को रोकने में अमेरिका जैसा सुपरपॉवर भी नाकामयाब रहा है। यहां तक की सयुंक्त राष्ट्र और अन्य पश्चिमी देशों के दवारा किया गया प्रयास भी विफल रहा है। वहीं इस युद्ध के दौरान दोनों तरफ के लाखों लोगों को मौत का खौफनाक मंजर देखना पड़ा है। वहीं अब पूरी दुनिया उम्मीदों के साथ भारत और उसके प्रधानमंत्री की तरफ देख रहा है। दरअसल पीएम मोदी ने पिछले महीने जुलाई में रूस का दौरा किया था। वहीं अब उन्होंने अगस्त में यूक्रेन का दौरा कर रहे हैं। अब देखना होगा की इस भीषण जंग के बीच पीएम मोदी क्या मध्यस्त की भूमिका निभा पाते हैं। जिसका जवाब आज अपने एक बयान में पीएम मोदी ने दे दिया है।
PM Modi का ‘राजनीतिक Hug…’ पुतिन के बाद अब जेलेंस्की को लगाया गले, कैसे भरे जंग के जख्म?
#WATCH | Kyiv: Prime Minister Narendra Modi says, “…India was never neutral, we have always been on the side of peace…” https://t.co/HvUgzAiRx4 pic.twitter.com/VnkW6aheyy
— ANI (@ANI) August 23, 2024
यूक्रेनी राष्ट्रपति से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कुछ समय पहले जब मैं राष्ट्रपति पुतिन से मिला था, तो मैंने उनसे कहा था कि यह युद्ध का समय नहीं है। हाल ही में जब मैं रूस में मीटिंग के लिए गया था, तो मैंने वहां भी साफ शब्दों में कहा था कि किसी भी समस्या का समाधान युद्ध के मैदान में नहीं मिलता। समाधान केवल बातचीत, संवाद और कूटनीति से ही निकलता है और हमें बिना समय बर्बाद किए उस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। दोनों पक्षों को एक साथ बैठकर इस संकट से बाहर निकलने के तरीके खोजने चाहिए।
‘बच्चों के लिए विनाशकारी है संघर्ष…’, यूक्रेन में PM मोदी का बड़ा बयान
#WATCH | Kyiv: Prime Minister Narendra Modi says, “People from other countries also know that India has actively planned peace efforts and you also know that our approach has been people-centric. I want to assure you and the entire world that this is India’s commitment and we… pic.twitter.com/QtUAkvuMGR
— ANI (@ANI) August 23, 2024
उन्होंने आगे कहा कि आज मैं आपसे शांति और प्रगति के मार्ग पर विशेष रूप से चर्चा करना चाहता हूं। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत शांति के हर प्रयास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार है। अगर मैं व्यक्तिगत रूप से इसमें योगदान दे सकता हूं, तो मैं ऐसा करना चाहूंगा। एक मित्र के रूप में, मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं।
कांग्रेस-NC के बीच गठबंधन की अटकलें, अमित शाह ने Rahul Gandhi से पूछे ये 10 सवाल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.