संबंधित खबरें
Kuwait: भारतीयों के दम पर तरक्की कर रहा है कुवैत! कितना पैसा छापते हैं इंडियंस? चौंका कर रख देंगे ये आंकड़े
कुवैत जाते ही PM Modi ने भारतीय मजदूरों के लिए किया ये काम, ‘Hala Modi’ में पहली बार रचेंगे कीर्तिमान
तलाक के बदले पति से 500 करोड़ मांग रही थी लालची बीवी, फिर कोर्ट में हुआ कुछ ऐसा…जज ने सुनाया दिल जीतने वाला फैसला
भारत की तरह ही अंग्रेजों ने उजड़ दिया था ये मुस्लिम देश? आज यहां शेखो के आगे झुकती है दुनिया, 60 सालों में कमाई इतनी दौलत
सिर्फ 24 घंटे में ही अमेरिका हो जाएगा कंगाल, सरकारी कर्मचारी आ जाएंगे सड़कों पर, ट्रंप-बाइडेन ने खड़े कर दिए हाथ
इंदिरा गांधी के बाद PM Modi पहुंचे कुवैत, 43 सालों बाद करेंगे ये काम, वीडियो में दिखा नवाबों का स्वागत
India News (इंडिया न्यूज), Richest Family Of Kuwait : आज पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर कुवैत के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी 21 व 22 नवंबर तक इस खाड़ी देश में रहेंगे। पीएम मोदी का ये दौरा इसलिए और ज्यादा ऐतिहासिक है क्योंकि 43 सालों बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई भारतीय पीएम कुवैत दौरे पर जा रहा है। कुवैत की खास बात ये है कि यहां पर साल 1752 से कुवैत की सबसे रईस परिवार अल-सबाह फैमिली राज कर रही है। अल-सबाह फैमिली के न्यौते पर पीएम मोदी कुवैत जा रहे हैं। अल-सबाह फैमिली के बारे में कहा जाता है कि इनके सामने दुनिया के बड़े-बड़े रईस भी फीके लगते हैं। अल-सबाह फैमिली ने इस देश को प्राकृतिक गैस और तेल के वैश्विक केंद्र में बदल डाला है। एक तरफ दुनिया भर के देश लोकतंत्र अपना रहे हैं, तो कुवैत में आज भी राजशाही चलती है। कुछ आकड़ो की माने तो इस परिवार की नेटवर्थ करीब 360 अरब डॉलर है, यानी भारतीय रुपये में यह दौलत 30.07 लाख करोड़ होती है।
कुवेत में राजा को अमीर कहा जाता है। इस समय कुवैत के अमीर मिशअल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह हैं। अल-सबाह फैमिली दुनिया के सबसे अमीर परिवारों में से एक है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इनका परिवार लगभग तीन शताब्दियों से कुवैत पर शासन कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शाही परिवार में 1000 से ज्यादा सदस्य हैं। परिवार के ज्यादातर सदस्य तेल के कारोबार से जुड़े हुए हैं। वहीं कुछ खबरों के मुताबिक परिवार का काफी पैसा अमेरिकी शेयर बाजार में भी लगा हुआ है।
अल-सबाह फैमिली की दौलत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जिस पैलेस में शाही परिवार रहता है, उसे बनाने में ही 1045 करोड़ रुपये खर्च हो गए। शाही परिवार काफी लग्जरी लाइफ जीता है। इस फैमिली के पास एक खास महल है, जिसे बयान पैलेस कहते हैं। इसके अलावा रोल्स रॉयस, फेरारी एफ 40, पोर्शे कैरेरा जैसी लग्जरी कारें भी हैं।
फैमिली की दौलत के मैन सौर्स की बात करें तो वो बड़े-बड़े तेल के भंडार हैं। चीन, भारत समेत कई देश कुवैत से तेल खरीदते हैं। इसके अलावा इस शाही परिवार ने रियल एस्टेट, टेलीकॉम सेक्टर समेत अमेरिका की बड़ी कंपनियों में पैसा लगाया हुआ है। अल-सबाह फैमिली ने बंदरगाहों, हवाई अड्डों, इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन में भी इन्वेस्ट किया हुआ है।
फिर दहला पाकिस्तान! 16 नागरिकों की मौत, 8 घायल, ये संगठन निकला आस्तीन का सांप
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.