होम / विदेश / नाइजीरिया के दौरे के बाद पीएम मोदी पहुंचे ब्राजील, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत…19वीं जी-20 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

नाइजीरिया के दौरे के बाद पीएम मोदी पहुंचे ब्राजील, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत…19वीं जी-20 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : November 18, 2024, 9:22 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

नाइजीरिया के दौरे के बाद पीएम मोदी पहुंचे ब्राजील, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत…19वीं जी-20 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

PM Modi In Brazil : प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे ब्राज़ील

India News (इंडिया न्यूज), PM Modi In Brazil : अफ्रीकी देश नाइजीरिया के साथ रिश्ते मजबूत करने के बाद पीएम मोदी सोमवार (18 नवंबर) को ब्राजील पहुंच गए हैं। पीएम मोदी यहां पर जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा पर निकले हैं। इसमें पहले नाइजीरिया और उसके बाद ब्राजील 18 और 19 नवंबर तक रहेंगे। नाइजीरिया की तरह ब्राजील में भी पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। ब्राजील में भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी के स्वागत के लिए उनके होटल के बाहर एकत्रित हुए। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन में वैश्विक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर भारत के रुख को सामने रखेंगे।

ब्राजील पहुंचने पर पीएम मोदी का ट्वीट

ब्राजील पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि, मैं G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के रियो डी जनेरियो में पहुंच गया हूं। मुझे आशा है कि शिखर सम्मेलन विभिन्न विश्व नेताओं के साथ सार्थक बातचीत होगी। वहीं पीएम मोदी के रियो डी जनेरियो पहुंचने पर विदेश मंत्रालय ने भी पोस्ट करके जानकारी दी। पोस्ट में कहा गया कि, PM मोदी जी20 ब्राजील शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील के शहर रियो डी जनेरियो में पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत की तस्वीरों को भी शेयर किया।

नेतन्याहू की सेना ने उत्तरी गाजा में मचाया कत्लेआम, इजरायली हमलों से भारी दर्द में फिलिस्तीन, अब क्या कदम उठाएगा हमास?

जी20 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

भारत ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के साथ जी20 ट्रोइका का हिस्सा है। यहां पर ट्रोइका के सदस्य होने के रूप में पीएम मोदी 19वें जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान, प्रधानमंत्री के कई नेताओं से मिलने की उम्मीद है। वहीं नाइजीरिया में अपनी यात्रा को सार्थक बताया था। नाइजीरिया में पीएम मोदी को ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ (जीसीओएन) से सम्मानित किया गया।

जल्द शुरू होगा विश्व युद्ध 3! जो बाइडेन ने जाते-जाते चली खतरनाक चाल, जेलेंस्की को दिया ऐसा हथियार की पुतिन को आई टेंशन

Tags:

g20 leaders summitIndia newsindianewslatest india newsNarendra ModiPM Modiworld newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT