India News(इंडिया न्यूज़),Nepal PM India Visit, नई दिल्‍ली: PM नरेन्द्र मोदी ने भारत की यात्रा पर आए अपने नेपाली समकक्ष पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ से बृहस्पतिवार को व्यापार और ऊर्जा, संपर्क सहित कई क्षेत्रों में भारत-नेपाल सहयोग को बढ़ावा देने पर केंद्रित व्यापक वार्ता की। इसके बाद PM नरेन्द्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष ने भारत के रूपईडीहा और नेपाल के नेपालगंज में एकीकृत जांच चौकी का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर कहा कि आज मैंने और प्रधानमंत्री प्रचण्ड जी ने भविष्य में अपनी पार्टनरशिप को सुपरहिट बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

साझेदारी को ‘सुपर हिट’ बनाने के लिए कई अहम फैसले

PM नरेन्द्र मोदी ने अपने नेपाली समकक्ष पुष्पकमल दाहाल ‘प्रचंड’ से बातचीत के बाद कहा, कि हम भारत और नेपाल के संबंधों को हिमालय की ऊंचाई तक ले जाने के प्रयास जारी रखेंगे। प्रधानमन्त्री मोदी ने कहा, “भारत और नेपाल ने व्यापार और ऊर्जा सहित कई अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। प्रधानमंत्री प्रचंड और मैंने भविष्य में हमारी साझेदारी को ‘सुपर हिट’ बनाने के लिए कई अहम फैसले लिए हैं। आज ट्रांजिट अग्रीमेंट संपन्न किया गया है। साथ ही इसमें नेपाल के लोगों के लिए, नए रेल रूट्स के साथ साथ, भारत के इनलैंड वॉटरवे की सुविधा का भी प्रावधान किया गया है।”

प्रचंड की पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा

।नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने बुधवार को भारत की चार दिवसीय यात्रा शुरू की। दिसंबर 2022 में PM का पद संभालने के बाद कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-माओवादी के 68 वर्षीय नेता प्रचंड की यह पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा है। नेपाल के प्रधानमन्त्री की भारत यात्रा की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि मोदी और प्रचंड के बीच बातचीत का केंद्र बिंदु दोनों देशों के बीच संपर्क, ऊर्जा,अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में गहरे सहयोग के साथ भारत और नेपाल के बीच सभ्यतागत संबंधों में बदलाव होगा। बता दें नेपाल पांच भारतीय राज्यों – सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ 1,850 किलोमीटर से अधिक सीमा साझा करता है। चारों ओर से जमीन से घिरा नेपाल सेवाओं और वस्तुओं एंव परिवहन के लिए भारत पर बहुत अधिक निर्भर करता है।

ये भी पढ़ें – Sharath Chandra Reddy: शरथ रेड्डी बना सरकारी गवाह, कोर्ट ने दी माफी, शराब घोटाले में केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ी