संबंधित खबरें
ब्रिटेन सरकार ने रूस को लेकर दुनिया को दी बड़ी चेतावनी…हिल गए सारे देश, अब होगा कुछ बड़ा
पाकिस्तान ने जारी किया तालिबानी फरमान, अब मोबाइल फोन पर भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे लोग, क्या है इसके पीछे का राज?
फेक न्यूज पर बने कानून को लेकर क्यों बैकफुट पर आया ऑस्ट्रेलिया, पीएम के इस फैसले से नाखुश दिखे उनकी ही पार्टी के नेता
91 साल की महिला हुई हवस का शिकार! दोस्त के जवान बेटे से रचाई शादी, फिर हनीमून पर हुआ ऐसा रोमांस…
अमेरिका से आगे निकला भारत! दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने इस मामले में कर दी इंडिया की तारीफ, मामला जान विकसित देशों को लग जाएगी मिर्ची
पूर्वजों ने शारीरिक संबंध पर रखा गांव का नाम, अब ग्रामीण हो रहे परेशान, जानिए क्यों नाम सुनते ही हो जाते हैं शर्म से लाल?
India News(इंडिया न्यूज),Pneumonia Outbreak: देश-दुनिया में कोरोना जैसी महामारी को लोग भूले भी नहीं है कि, अब एक और खतरनाक बीमारी का खतरा मंडराने लगा है। जानकारी के लिए बता दें कि, चीन के बाद अब और भी देशों में निमोनिया जैसी खतरान वायरस का खतरा मंडराने लगा है। जिसमें मुख्य रुप से डेनमार्क और नीदरलैंड जैसे देशों का नाम शामिल है जहां बच्चों में निमोनिया के फैलने की खबर सामने आ रही है।
वहीं लगातार फैल रही इस वायरस के बारे में बारे में जारी रिपोर्ट की माने तो इसमें बताया गया है कि, माइकोप्लाज्मा निमोनिया संक्रमण महामारी के लेवल तक पहुंच गया है। जहां संक्रमण के मामले गर्मियों में शुरू हुए थे और बीते 5 सप्ताह में इनमें बहुत तेजी देखी गयी है। वहीं, डेनमार्क के स्टेटेंस सीरम इंस्टीट्यूट की तरफ से बयान दिया गया है कि, “यह निमोनिया मरीजों की संख्या इतनी अधिक है कि इसे एक महामारी कहा जा सकता है।”
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, बीते सप्ताह नीदरलैंड में बच्चों और युवाओं में निमोनिया के मामलों में बहुत अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गयी। वहीं इस बारे में जानकारी देते नीदरलैंड इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ सर्विसेज रिसर्च (NIVEL) ने रिपोर्ट जारी कर बताया कि, बीते सप्ताह 5 से 14 वर्ष की आयु के प्रत्येक एक लाख बच्चों में से 103 को निमोनिया का सामना करना पड़ा। इस बीच लैंसेट की एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल 2023 के बाद से सिंगापुर और स्वीडन सहित अन्य कई देशों में माइकोप्लाज्मा निमोनिया के केसेस फिर से बढ़े हैं। वहीं स्टेटेंस सीरम इंस्टीट्यूट की वरिष्ठ शोधकर्ता हेने-डोर्थे एम्बॉर्ग ने कहा कि, “काफी अधिक मामले सामने आ रहे हैं, और पूरे देश में संक्रमण का असर देखा जा रहा है।”
वहीं नीदरलैंड के बाद इस वायरस का प्रकोप डेनमार्क में भी बढ़ता जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि, इस सप्ताह माइकोप्लाज्मा निमोनिया संक्रमण के 541 नए मामले सामने आए। एक्सपर्ट की माने तो, मामलों की वास्तविक संख्या संभवतः इससे बहुत अधिक है, क्योंकि फिलहाल उन लोगों की टेस्टिंग नहीं की जा रही जिनमें हल्के लक्षण दिखायी दे रहे हैं। इस बीमारी में अक्सर हल्के फ्लू जैसे लक्षण दिखायी देते हैं। जैसे- थकान, सिरदर्द, गले में खराश और लंबे समय तक सूखी खांसी, जो रात में बढ़ जाती है। इसके साथ ही पोस्ट में यह भी कहा गया है कि इस बीमारी को ‘कोल्ड निमोनिया’ या ‘एटिपिकल निमोनिया’ नाम दिया गया है, क्योंकि साधारण पेनिसिलिन का असर संक्रमित लोगों में नहीं दिखायी दे रहा।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.