संबंधित खबरें
जिस देश का मजाक उड़ा रहे थे ट्रंप, अमेरिका की तबाही में उसी के इस स्पेशल विमान ने किया कमाल, खासियत जान उड़ जाएगी होश
भारत के मोस्ट वांटेड को मिला बांग्लादेश का प्यार, खूंखार आतंकी पर दिखाई दया, मामला जान खौल जाएगा खून
कुंभ को लेकर स्टीव जॉब्स ने ऐसा क्या लिखा,जिसे देख गदगद हो गए सनातनी,4.32 करोड़ रुपये में बिका ये लेटर
हर तरफ तबाही ही तबाही…, यूक्रेन ने रूस से लिए ऐसा बदला, देख सदमे में आए पुतिन
TikTok के नए मालिक बनेंगे एलन मस्क! क्या भारत से हटेगा शॉर्ट वीडियो ऐप से बैन?
पाकिस्तान में भी महाकुंभ की धूम, हिंदुत्व के सबसे बड़े पर्व को लेकर मुस्लमानों ने किया ये बड़ा काम
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : ब्रिटेन में राजनीतिक अस्थिरता का दौर अभी भी थमा नहीं है। टैक्सों में कटौती कर महंगाई की मार झेल रहे लोगों को राहत देने का वादा कर प्रधानमंत्री बनीं ट्रस की सरकार अपने फैसलों के चलते विवादों में घिरती नजर आ रही है क्योंकि नए वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने टैक्स बढ़ाए जाने के संकेत दिए हैं। नए वित्त मंत्री के इस फैसले के बाद कंजर्वेटिव पार्टी बैकफुट पर नजर आ रही है।
आपको बता दें, ब्रिटेन में नागरिकों के भारी विरोध को देखते हुए प्रधानमंत्री ट्रस ने वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को बर्खास्त करते हुए जेरेमी हंट को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी। हंट ने कार्पोरेशन टैक्स कम करने के ट्रस के फैसले को उनकी गलती करार दिया। हंट के इस फैसले से ट्रस की साख को धक्का लगा है।
ब्रिटेन में महज एक महीने पुरानी सरकार से मोहभंग का आलम यह है कि रिपोर्टों में लिज ट्रस के पूर्व प्रतिद्वंद्वी ऋषि सुनक की 10 डाउनिंग स्ट्रीट के लिए वापसी की अटकलें लगने लगी हैं। जानिए आखिर पूरा मामला क्या है। क्या सच में ट्रस की कुर्सी खतरे में है। कंजर्वेटिव पार्टी की बड़ी चिंता क्या है। क्या सवह में ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री हो सकते हैं।
विदेश मामलों के जानकार प्रो हर्ष वी पंत के अनुसार बोरिस जानसन के बाद प्रधानमंत्री के लिए शुरू हुई रेस में टैक्स कटौती एक बड़ा मुद्दा था। उस वक्त पीएम पद की उम्मीदवार के रूप में लिज ट्रस ने जनता से वादा किया था कि वह भारी टैक्स से देश को राहत दिलाएंगी। उधर, कोरोना महामारी के बाद ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना उनके लिए एक बड़ी चुनौती है। ट्रस के समक्ष यह बड़ी चुनौती थी।
हालांकि, सरकार के गठन के बाद ब्रिटेन के नए वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने वादा किया कि वह देश की आर्थिक विश्वनीयता को फिर से कायम करने में सफल होंगे। उनका दावा है कि ऐसा सरकार की टैक्स व्यवस्था को ठीक करके और उसके विस्तार की योजना को लागू करके किया जाएगा, लेकिन ऐसा करने में वह सफल नहीं हुए।
प्रो पंत ने कहा कि ब्रिटेन में नागरिकों के विरोध को देखते हुए प्रधानमंत्री ट्रस ने वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को बर्खास्त करते हुए जेरेमी हंट को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी। हंट ने कार्पोरेशन टैक्स कम करने के ट्रस के फैसले को उनकी गलती करार दिया। इससे ट्रस की साख को भी बड़ा धक्का लगा है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि भविष्य में नागरिकों पर टैक्स के बोझ को बढ़ाया जाएगा। प्रो पंत ने कहा कि इससे पार्टी के अंदर ट्रस को लेकर दो फाड़ हो गए हैं।
प्रो पंत ने कहा कि टैक्स की कटौती का वादा करके कंजरवेटिव पार्टी की ट्रंस पीएम पद का चुनाव जीतीं थी। उनके इस फैसले से कहीं न कहीं ट्रस ने पार्टी का भी विश्वास खोया है। पार्टी की नजर होने वाले संसदीय चुनाव पर टिकी है। ट्रस का यह कदम देश में होने वाले संसदीय चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। पार्टी का मानना है कि ट्रस की विश्वसनीयता का असर पार्टी की साख पर पड़ेगा। अब ट्रस का राजनीतिक भविष्य पार्टी के फैसले पर टिका है। उन्होंने कहा कि पार्टी उनको हिदायत का संयमित बयान देकर बरी कर सकती है। इसके अलावा ट्रस को हटाने पर भी निर्णय हो सकता है। अब पूरा दारोमदार कंजरवेटिव पार्टी की बैठक पर टिकी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.