विदेश

Political Crisis in UK: ब्रिटेन में बरकरार है राजनीतिक अस्थिरता, बोरिस जॉनसन के बाद जाएगी ‘लीज ट्रस’ की कुर्सी ?

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : ब्रिटेन में राजनीतिक अस्थिरता का दौर अभी भी थमा नहीं है। टैक्सों में कटौती कर महंगाई की मार झेल रहे लोगों को राहत देने का वादा कर प्रधानमंत्री बनीं ट्रस की सरकार अपने फैसलों के चलते विवादों में घिरती नजर आ रही है क्योंकि नए वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने टैक्‍स बढ़ाए जाने के संकेत दिए हैं। नए वित्‍त मंत्री के इस फैसले के बाद कंजर्वेटिव पार्टी बैकफुट पर नजर आ रही है।

आपको बता दें, ब्रिटेन में नागरिकों के भारी विरोध को देखते हुए प्रधानमंत्री ट्रस ने व‍ित्‍त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को बर्खास्त करते हुए जेरेमी हंट को वित्‍त मंत्रालय की जिम्‍मेदारी सौंपी। हंट ने कार्पोरेशन टैक्‍स कम करने के ट्रस के फैसले को उनकी गलती करार दिया। हंट के इस फैसले से ट्रस की साख को धक्‍का लगा है।

एकबार फिर से चर्चा में ऋषि सुनक

ब्रिटेन में महज एक महीने पुरानी सरकार से मोहभंग का आलम यह है कि रिपोर्टों में लिज ट्रस के पूर्व प्रतिद्वंद्वी ऋषि सुनक की 10 डाउनिंग स्ट्रीट के लिए वापसी की अटकलें लगने लगी हैं। जानिए आखिर पूरा मामला क्‍या है। क्‍या सच में ट्रस की कुर्सी खतरे में है। कंजर्वेटिव पार्टी की बड़ी चिंता क्‍या है। क्‍या सवह में ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री हो सकते हैं।

लीज ट्रस पर मंडराए संकट के बादल

विदेश मामलों के जानकार प्रो हर्ष वी पंत के अनुसार बोरिस जानसन के बाद प्रधानमंत्री के लिए शुरू हुई रेस में टैक्‍स कटौती एक बड़ा मुद्दा था। उस वक्‍त पीएम पद की उम्‍मीदवार के रूप में लिज ट्रस ने जनता से वादा किया था कि वह भारी टैक्‍स से देश को राहत दिलाएंगी। उधर, कोरोना महामारी के बाद ब्रिटेन की अर्थव्‍यवस्‍था को पटरी पर लाना उनके लिए एक बड़ी चुनौती है। ट्रस के समक्ष यह बड़ी चुनौती थी।
हालांकि, सरकार के गठन के बाद ब्रिटेन के नए वित्‍त मंत्री जेरेमी हंट ने वादा किया कि वह देश की आर्थिक विश्‍वनीयता को फ‍िर से कायम करने में सफल होंगे। उनका दावा है कि ऐसा सरकार की टैक्‍स व्‍यवस्‍था को ठीक करके और उसके विस्‍तार की योजना को लागू करके किया जाएगा, लेकिन ऐसा करने में वह सफल नहीं हुए।

प्रो पंत ने कहा कि ब्रिटेन में नागरिकों के विरोध को देखते हुए प्रधानमंत्री ट्रस ने व‍ित्‍त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को बर्खास्त करते हुए जेरेमी हंट को वित्‍त मंत्रालय की जिम्‍मेदारी सौंपी। हंट ने कार्पोरेशन टैक्‍स कम करने के ट्रस के फैसले को उनकी गलती करार दिया। इससे ट्रस की साख को भी बड़ा धक्‍का लगा है। उन्‍होंने यह भी संकेत दिया कि भविष्‍य में नागरिकों पर टैक्‍स के बोझ को बढ़ाया जाएगा। प्रो पंत ने कहा कि इससे पार्टी के अंदर ट्रस को लेकर दो फाड़ हो गए हैं।

प्रो पंत ने कहा कि टैक्‍स की कटौती का वादा करके कंजरवेटिव पार्टी की ट्रंस पीएम पद का चुनाव जीतीं थी। उनके इस फैसले से कहीं न कहीं ट्रस ने पार्टी का भी विश्‍वास खोया है। पार्टी की नजर होने वाले संसदीय चुनाव पर टिकी है। ट्रस का यह कदम देश में होने वाले संसदीय चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। पार्टी का मानना है कि ट्रस की विश्‍वस‍नीयता का असर पार्टी की साख पर पड़ेगा। अब ट्रस का राजनीतिक भविष्‍य पार्टी के फैसले पर टिका है। उन्‍होंने कहा कि पार्टी उनको हिदायत का संयमित बयान देकर बरी कर सकती है। इसके अलावा ट्रस को हटाने पर भी निर्णय हो सकता है। अब पूरा दारोमदार कंजरवेटिव पार्टी की बैठक पर टिकी है।

Ashish kumar Rai

Recent Posts

घी में भुनी हुई यह एक चीज बैड कोलेस्ट्रॉल के लिए बनेगी काल, फायदे जान उड़ जाएंगे होश

Benefits Of Roasted Garlic With Ghee: लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते…

27 seconds ago

संभल में 46 साल से बंद शिव मंदिर के लिए बड़ी मांग, DM ने लिखी चिट्ठी

India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal Mandir:   संभल में अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ चल रहे…

4 minutes ago

MP Congress News: भोपाल में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, हरदा से 20 बसों और 200 कारों में पहुंचे कार्यकर्ता

India News (इंडिया न्यूज),MP Congress News: मध्य प्रदेश में अत्याचारों के विरोध में कांग्रेस पार्टी…

8 minutes ago

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा की इंडिया न्यूज से खास बातचीत, बोलें- प्रदेश को मिलने जा रही बड़ी सौगात

India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur News: कल प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर बोले प्रेमचंद बैरवा कहा…

16 minutes ago

कौन था Atul की पत्नी निकिता का वो ‘हमदर्द’, जिससे चल रहा था अफेयर, सामने आया ‘नॉनवेज’ वाला सच

India News (इंडिया न्यूज),Atul Subhash Case: बेंगलुरु में आत्महत्या करने वाले इंजीनियर अतुल सुभाष के…

17 minutes ago