संबंधित खबरें
खदेड़े गए राष्ट्रपति Bashar al-Assad पर फिर टूटा मुसीबतों का पहाड़, पत्नी को हुई भयानक बीमारी, बचने का चांस सिर्फ 50 परसेंट
सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले की वजह से जेल से भाग गए 1500 से ज्यादा खतरनाक कैदी, देश भर में फैली अशांति, मामला जान उड़ जाएगा होश
अमेरिका में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगा ग्रीन कार्ड, Trump के जिगरी यार ने कर दिया बड़ा ऐलान, शपथ लेते ही हो जाएगी घोषणा?
मिल गया हवा में 42 मासूम जाने खाने वाला 'हैवान'? इसके नाम से कांपता है दुनिया का सबसे ताकतवर देश
Trump ने साउदी के प्रिंस तक को हिला डाला, फिर मोहम्मद बिन सलमान संग रूस ने कर दिया खेला
PM Shehbaz ने पाकिस्तानी तालिबान पर क्यों बरसाई मौत? खुल गया शॉकिंग राज, वजह जान हिल गए तालिबानी
इंडिया न्यूज़: (Researcher Frank Hoogerbeets Huge Earthquake in India) तुर्किए और सीरिया में आए भयानक भूकंप ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। इस समय वहां हर जगह हाहाकार मचा हुआ है। बता दें कि तुर्किए में आए भूकंप के साथ डच शोधकर्ता फ्रैंक हूगरबीट्स अभी चर्चा का विषय बने हुए हैं। क्योंकि उन्होंने ही तुर्किए और उसके पड़ोसी क्षेत्रों में खतरनाक भूकंप के बारे में भविष्यवाणी की थी। तुर्किए में आए भूकंप से अब तक 33,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और अभी भी ये आंकड़ा बढ़ने की संभावना है। अब हाल ही में हूगरबीट्स की दूसरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में वो भारतीय उपमहाद्वीप के हिंद महासागर क्षेत्र पर यानी भारत-पाकिस्तान सहित अफगानिस्तान के आसपास के कईं इलाकों में बड़ा भूकंप आने का दावा कर रहें हैं।
आपको बता दें कि फ्रैंक हूगरबीट्स सोलर सिस्टम ज्योमेट्री सर्वे (SSGEOS) के लिए काम करते हैं। फ्रैंक हूगरबीट्स ग्रहों की गति को आधार बना कर पृथ्वी पर भूकंप की भविष्यवाणी करते हैं। SSGEOS एक शोध संस्थान है, जो भूकंप की गतिविधि का अनुमान लगाने के लिए आकाशीय पिंडों जैसे ग्रहों की निगरानी करता है। फ्रैंक ने तुर्किये और उसके आसपास के क्षेत्रों में भूकंप आने की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई है। इसके बाद से ये दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया है।
अब ट्विटर पर फ्रैंक के दावों को लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहें हैं। वहीं, फ्रैंक का ये भी कहना है कि भूकंप की भविष्यवाणी सैद्धांतिक रूप से सही नहीं होती है। वहीं, अमेरिकी भूवैज्ञानिकों का मानना है कि भूकंपीय घटनाओं का सटीक भविष्यवाणी संभव नहीं है। फ्रैंक ने मीडिया को बताया कि अगर भारत सरकार इजाजत देती है तो वो भारतीय वैज्ञानिकों से इस बारे में अपना ज्ञान शेयर करने को तैयार हैं।
Let me be clear: the purple bands do NOT indicate a potential rupture zone (sic). They mark regions at the time of atmospheric fluctuations relative to the Sun and a larger tremor may occur in or near that band. I explained this multiple times in videos. No room for wild ideas. https://t.co/3kTM6x9p9M
— Frank Hoogerbeets (@hogrbe) February 8, 2023
सामने आए इस वीडियो के अनुसार, फ्रैंक ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत के साथ हिंद महासागर क्षेत्र तक शक्तिशाली भूकंप आने की भी भविष्यवाणी कर दी है। इस खबर के बाद से लोगो में डर पैदा हो गया है। लेकिन फ्रेंक खुद कहते हैं कि ये साफ नहीं है कि अफगानिस्तान से शुरू होकर भूकंप हिंद महासागर तक जाएगा।
फ्रैंक अपने अनुमान को लेकर सौ फीसद आश्वस्त नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने 2001 में भारत में आए भूकंप की तरह तबाही का अनुमान लगा रहें हैं लेकिन आगे ये जोड़ कर कह रहें हैं कि ये शत प्रतिशत सही नहीं हो सकता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.