ADVERTISEMENT
होम / विदेश / अमेरिका में भी भारतीय स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय जश्न के तौर पर मनाने की तैयारी, संसद में पेश हुआ प्रस्ताव

अमेरिका में भी भारतीय स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय जश्न के तौर पर मनाने की तैयारी, संसद में पेश हुआ प्रस्ताव

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : August 8, 2023, 11:16 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

अमेरिका में भी भारतीय स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय जश्न के तौर पर मनाने की तैयारी, संसद में पेश हुआ प्रस्ताव

USA News

India News (इंडिया न्यूज़), USA News: अमेरिका में भी अब भारत के स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय दिवस के जश्न के तौर पर मनाने की तैयारी की जा रही है। भारतीय-अमेरिकी सांसदों के एक दल ने सांसद श्री थानेदार के नेतृत्व में  अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउज ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में प्रस्ताव पेश किया है। जिसमें दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र के राष्ट्रीय दिवस के जश्न के तौर पर भारतीय स्वतंत्रता दिवस को घोषित करने का आग्रह किया गया है। पेश किए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि भारत और अमेरिका के बीच मजबूत साझेदारी है। जिसकी जड़ें भारत-अमेरिका के साझा लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित हैं। वह समृद्धि, वैश्विक लोकतंत्र, शांति और स्थायित्व बढ़ाने के लिए साथ में काम करती रहेगी।

जानें प्रस्ताव में क्या कहा गया?

हाउज ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में इस प्रस्ताव को सांसद श्री थानेदार के अलावा सांसद बडी कार्टर और ब्रैड शर्मन की ओर से भी प्रायोजित किया गया है। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि 22 जून को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर आए थे। इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों देशों के बहुलतावाद, समान हितों और स्वतंत्रता, लोकतंत्र, मानवाधिकार के सम्मान और कानून के शासन के प्रति साझा प्रतिबद्धताओं के आधार को लेकर आपसी समझ और विश्वास को एक नए स्तर पर स्थापित किया।

“अमेरिका में भारत के स्वतंत्रता दिवस को मनाना है अहम”

इसके अलावा इस प्रस्ताव में कहा गया है कि देश में भारतीय विरासत वाले अमेरिकी नागरिक कानून लागू करने वाले अफसर, सार्वजनिक जीवन को सरकारी अधिकारी और सैन्यकर्मी बनकर बढ़ाते हैं। अमेरिकी संविधान के सिद्धांतों का ये लोग समझदारी के साथ पालन करते हैं। इसके साथ ही अनेकता को समृद्ध करने में भी ये अहम योगदान देते हैं। इसके साथ ही प्रस्ताव में आगे कहा गया है कि अमेरिका में रहने वाले भारतीयों के साथ भारत के स्वतंत्रता दिवस के जश्न को मनाना काफी अहम है।

Also Read: 

Tags:

august 15India newsInternational Newsnews and updatesUSusa news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT