संबंधित खबरें
क्या वाकई इमरान खान को हो सकती है फांसी? क्या कहता है पाकिस्तान का खतरनाक आर्मी एक्ट, एक भारतीय को मिल चुकी है मौत की सजा
अब पति पत्नी में नहीं होंगे झगड़े! UAE ने बनाया अनोखा मंत्रालय, दुनिया भर में हो रही है चर्चा
Trump सेना में आया पांचवां भारतीय धुरंधर, जिस रहस्य से डरती है दुनिया…श्रीराम कृष्णन के हाथ आई वही पावर
सीरिया की सत्ता गई…अब बशर अल असद की बीवी बोलीं 'तलाक तलाक तलाक'! वजह सुनकर फटी रह जाएंगी आंखें
पाकिस्तानियों को इन ताकतवर मुस्लिम देशों ने दिखाई औकात, जिस थाली में खा रहे थे उसी में किया छेद? अब सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
PM Modi कुवैत से भारत के लिए क्या-क्या लेकर आए? मुस्लिम देश के प्रधानमंत्री ने दी ऐसी विदाई, देखकर सन्न रह गई दुनिया
इंडिया न्यूज( India News): ब्रिटेन की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन को रैश ड्राइविंग मामले में बड़ी राहत मिली है। बता दे ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने उन्हें ड्राइविंग फाइन रो में बुधवार को क्लीन चिट दे दी है। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को कहा कि उनकी गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को पिछले साल तेज गति से गाड़ी चलाते पकड़े जाने के बाद ड्राइविंग जुर्माने से जुड़ी उनकी कथित कार्रवाइयों की जांच का सामना नहीं करना पड़ेगा। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पीएम ऋषि सुनक ने ब्रेवरमैन को एक पत्र लिखा है। जिसमें सुनक ने लिखा है कि उन्होंने इस मामले में अपने स्वतंत्र सलाहकार के साथ परामर्श किया है। उन्होंने सलाह दी है कि इसमें और जांच की जरूरत नहीं है। मैंने उस सलाह को स्वीकार कर लिया है। आपके पत्र और हमारी चर्चा के आधार पर मेरा निर्णय यह है कि ये मामला मंत्रिस्तरीय संहिता उल्लंघन के दायरे में नहीं आते हैं।
बता दे इससे पहले विपक्षी दल मांग कर रहे थे की प्रधानमंत्री ऋषि सुनक गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन के मामले को मंत्री रहते हुए नैतिकता के उल्लंघन के आधार पर स्वतंत्र सलाहकार सर लॉरी मैग्नस के पास भेजना चाहिए। जिससे यह निर्धारित किया जा सके कि क्या मंत्रिस्तरीय प्रोटोकॉल का कोई उल्लंघन हुआ है।
ब्रेवरमैन द्वारा सुनक से इस संबंध में माफी मांगते हुए लिखे गए पत्र के संदर्भ में पीएम सुनक ने कहा कि जैसा कि आपने स्वीकार किया है कि गलत नीति की धारणा को जन्म देने से बचने के लिए बेहतर कार्रवाई की जा सकती थी। फिर भी, मुझे विश्वास है कि आप इन मामलों को गंभीरता से लेंगी। आपने पूरी जानकारी दी है, माफ़ी मांगी है और खेद व्यक्त किया है। सुनक ने दोहराया कि उनका मानना है कि सत्यनिष्ठा, पेशेवर रुख और जवाबदेही उनके नेतृत्व के मूल्य हैं। यह सही है कि जब मुद्दे उठाए जाते हैं, तो उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए उन्हें पेशेवर रूप से देखा जाए।
रविवार को जारी एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश की अटॉर्नी जनरल रहते वक्त पिछले साल उन्हें रैश ड्राइविंग करते पकड़ा गया था। इसके बाद उन्होंने रैश ड्राइविंग के जुर्माने से बचने का भी प्रयास किया था। ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुएला ने अधिकारियों से रैश ड्राइविंग के चालान से बचने में मदद मांगी है। इसलिए, उन्होंने अधिकारियों से एक निजी ड्राइविंग जागरूकता पाठ्यक्रम में पंजीकृत होकर ड्राइविंग लाइसेंस पर अंक देने के लिए कहा है।
यूनाइटेड किंगडम के कानून के अनुसार, रैश ड्राइविंग के मामले में पकड़े जाने के बाद उसके लाइसेंस पर जुर्माना और जुर्माने के अंक दिए जाते हैं, जब तक वह ऑनलाइन जागरूकता पाठ्यक्रम में साइन अप नहीं करते। गृह सचिव के प्रवक्ता का कहना है कि सुएला अपनी गलती स्वीकार कर रही हैं। पिछले साल रैश ड्राइविंग करने के कारण उन्हें पछतावा है। सुएला ने अपने लाइसेंस पर तीन अंक लिए हैं। पिछले साल सुएला ने जुर्माना भी अदा किया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.