संबंधित खबरें
इस काम के लिए भारत आएगा दुनिया का सबसे ताकतवर राष्ट्रपति, हिन्दुस्तान के दुश्मनों की उड़ी नींद
Trump के हाथ आ गया तबाही का बटन? जानें कहां छुपा रखा है 'शैतान का गोबर', सामने आया सीक्रेट बक्से का सच
जाग गया ट्रंप का भारत प्रेम!PM Modi के दूत के साथ हुई पहली बैठक, सदमे में आए चीन और पाकिस्तान
अब Bangladesh ने पार कर दी सारी हदें, भारत के 'वीरों' का कर दिया ऐसा हाल, गुस्से से लाल हो जाएंगे PM Modi
संघर्ष विराम के बीच गाजा में फिर बहा खून, इजरायल ने तोड़ दिया अपना वादा, UN ने लगा दी Netanyahu की क्लास!
Trump का घमंड तो देखो…भरी सभा में चीख-चीख कर दया की भीख मांगती रही ये महिला, नहीं पिघला राष्ट्रपति का दिल, लीक हुए वीडियो ने चौंकाया
India News (इंडिया न्यूज), Pro-Khalistan Rally: कनाडा में खालिस्तान समर्थक चरमपंथी समूहों ने शनिवार (31 अगस्त) को एक और हत्यारे के समर्थन में जुलूस निकाला। इस बार 1995 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के लिए जिम्मेदार आत्मघाती हमलावर को श्रद्धांजलि दी गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास तक निकाले गए जुलूस में बम से क्षतिग्रस्त कार में खून से लथपथ हत्या को दर्शाया गया। साथ ही मृत मुख्यमंत्री की तस्वीरें भी थीं। झांकी पर लिखा था कि बेअंत को बम से उड़ाकर मारा गया। इस दौरान उनके हत्यारे दिलावर सिंह बब्बर को भी श्रद्धांजलि दी गई। दिलावर सिंह एक आत्मघाती हमलावर था। यह हत्या 29 साल पहले 31 अगस्त 1995 को हुई थी।
बता दें कि, टोरंटो में भी ऐसी ही एक रैली निकाली गई, जिसका नेतृत्व इंद्रजीत सिंह गोसल ने किया। इंद्रजीत सिंह ने तथाकथित खालिस्तान जनमत संग्रह के प्रचारकों को दिलावर सिंह के बच्चे बताया। गोसल जनमत संग्रह के मुख्य आयोजकों में से एक हैं। उन्हें सिख फॉर जस्टिस के एडवोकेट जनरल गुरपतवंत पन्नू का सहयोगी भी कहा जाता है। वहीं अगस्त की शुरुआत में उन्हें कनाडा के कानून प्रवर्तन, ओंटारियो प्रांतीय पुलिस और रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस, या RCMP दोनों से जान से मारने की धमकी मिली थी। गोसल हरदीप सिंह निज्जर के भी करीबी थे, जिनकी पिछले साल 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में हत्या कर दी गई थी।
दरअसल, 9 जून को ग्रेटर टोरंटो एरिया, या GTA के ब्रैम्पटन में एक परेड में एक झांकी शामिल थी। जिसमें इंदिरा गांधी का पुतला दिखाया गया था जबकि उनके अंगरक्षक उन पर गोलियां चला रहे थे। इसमें पोस्टर भी शामिल थे, जिसमें कहा गया था कि उनकी सजा 31 अक्टूबर, 1984 को दी गई थी, जो कि हत्या की तारीख थी। यह परेड ऑपरेशन ब्लूस्टार की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित की गई थी। जब भारतीय सेना ने खालिस्तानी चरमपंथियों को खदेड़ने के लिए अमृतसर में स्वर्ण मंदिर परिसर को घेर लिया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.