इंडिया न्यूज, बगदाद: इराक में लंबे समय से चल रहे विरोध प्रदर्शन ने अब हिंसा का रूप धारण कर लिया है। गत दिवस प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन में घुसने में कामयाब रहे। हालांकि इस दौरान सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का पूरा प्रयास किया। सुरक्षा बलों ने फायरिंग भी की और इस फायरिंग में 20 लोगों की मौत हो गई। इस सबके बाद भी प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन में घुसने में कामयाब रहे। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति भवन में खूब हुड़दंग मचाया।
प्रदर्शनकारियों के राष्ट्रपति भवन में घुसने के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें वे स्वीमिंग पूल में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही प्रदर्शनकारी मीटिंग हाल में भी तस्वीरें खिंचवाते दिखाई दिए। दूसरी तरफ यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इराक के हालात पर चिंता जाहिर करते हुए स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों को संयम बरतने की अपील की है।
दरअसल पिछले वर्ष अक्टूबर में इराकी धर्म गुरु मुक्तदा अल सद्र की पार्टी ने आम चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में जीत हासिल की। इसी बीच वे बहुमत पाने में नाकाम रहे। इसके बाद उन्होंने अपने बल पर सरकार बनाने के प्रयास किए लेकिन कामयाब नहीं हो सके। इस सबके बीच नाराज मुक्तदा अल-सद्र ने सोमवार को राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया। उनका ऐलान होने के बाद से ही उनके समर्थन हजारों की तादाद में सड़कों पर उतर आए।
किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सेना ने कर्फ्यू लगाया लेकिन लोगों को प्रदर्शन करने से नहीं रोक पाई। देखते ही देखते सैकड़ों प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन की तरफ बढ़ने लगे। सेना ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए फायरिंग की। जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हो गए। अपने समर्थकों पर सेना द्वारा हिंसक कार्रवाई करने के विरोध में अल सद्र ने भूख हड़ताल करने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें : एनडीटीवी में हिस्सेदारी के लिए अडाणी ग्रुप ने नहीं ली सेबी से मंजूरी, जानिए क्यों फंस सकता है पेंच
ये भी पढ़ें : मुकेश अंबानी ने दुबई में खरीदा आलीशान बंगला, तस्वीरें देखकर हैरान रह जाएंगे आप
ये भी पढ़ें : फ्लैट खुला करेंसी बाजार, रुपये में 1 पैसे की मामूली कमजोरी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.