इंटरनेशनल डेस्क/नई दिल्ली(Ramshay Prasad Yadav became the third Vice President of Nepal) नेपाल के उपराष्ट्रपति के चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं, जिसमें मधेस क्षेत्र के नेता रामसहाय प्रसाद यादव को देश के नये उपराष्ट्रपति तौर पर चुन लिया गया हैं। बता दें कि आठ दलों के सत्तारूढ़ गठबंधन के समर्थन वाले उम्मीदवार रामसहाय यादव ने सीपीएन-यूएमएल की अष्ट लक्ष्मी शाक्य और जनमत पार्टी की ममता झां को हराकर जीत हासिल किया।
- रामसहाय इतने वोट किये हासिल
- राम सहाय के पास कई दलों का समर्थन
रामसहाय इतने वोट किये हासिल
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा हैं कि जनता समाजवादी पार्टी के राम सहाय प्रसाद ने 184 संघीय और 329 प्रांतीय सांसदों से 30,328 वोट हासिल किये हैं। लेकिन रामसहाय के तीसरे उपराष्ट्रपति होने कि बात की पुष्टि अभी चुनाव आयोग की तरफ से नही हुआ है। बता दें कि 2008 में संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य प्रणाली को अपनाने के बाद से यह नेपाल देश का तीसरा उप-राष्ट्रपति चुनाव है।
राम सहाय के पास कई दलों का समर्थन
नेपाली कांग्रेस की तीन प्रमुख पार्टियों, सीपीएन-माओवादी सेंटर और सीपीएन-यूनिफाइड सोशलिस्ट सहित सात दलों का रामसहाय को समर्थन प्राप्त था। और अब रामसहाय नंद बहादुर पुन की जगह लेंगे वह एक मधेसी नेता है, नेपाल के दक्षिणी तराई क्षेत्र में मधेसी समुदाय ज्यादातर भारतीय मूल के हैं।
ये भी पढ़े:- राष्ट्रपित पुतिन के खिलाफ बड़ी अंतराष्ट्रीय कार्रवाई, आईसीसी के जजों ने जारी किया अरेस्ट वारंट