संबंधित खबरें
लिबरल पार्टी ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन चुना जाएगा कनाडा का नया प्रधानमंत्री, भारतीय मूल के नेता पर है सबकी नजरें
लॉटरी से जीते करोड़ो रूपए से बनाई थी हवेली, लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग में हो गई खाक, अब बचा है केवल ये सामान
इन 2 कारणों से जगंलों में लगती है आग, 100 साल पहले भी कैलिफोर्निया की तरह धधक उठा था अमेरिका, मच गई थी तबाही
पुराने ‘कांड’ पर फैसला सुना रहे जज को टकटकी लगाकर देखते रहे ट्रंप, डर के मारे थर-थर कांपने लगे जस्टिस मर्चन, फिर जो हुआ…
'इतना भयानक मंजर… जैसे परमाणु बम गिराया गया हो', दुनिया के सबसे ताकतवर देश पर टूटा कुदरत का कहर, 10 हजार से ज्यादा इमारतें हुईं स्वाहा
09/11 हमले से है पाकिस्तान का लिंक! US के बाद अब क्या पेरिस में होने वाला है ऐसा हमला, PIA की पोस्ट से हुआ खुलासा
India News (इंडिया न्यूज़), China- Taiwan Conflict: हाल ही में चीन से एक सैटेलाइट तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में चीन ने ताइवानी राष्ट्रपति कार्यालय की एक रेप्लिका बनवाई है। यह रेप्लिका चीनी सेना के एक मिलिट्री ट्रेनिंग कैंप के अंदर बनी हुई है जो चीन के इनर मंगोलिया में है। इस इमेज को ताइवान की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस इमेज में ताइपे के प्रशासनिक जिले का एक डिटेल मॉकअप नजर आता है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह रेप्लिका चीनी सेना की ट्रेनिंग के लिए बनवाया गया है।
यह सैटेलाइट तस्वीर 26 मार्च को पोस्ट किया गया। इस सैटेलाइट तस्वीरों में ताइपे के झोंगझेंग जिले के एक प्रतिबंधित क्षेत्र बो’ई स्पेशल जोन दिखाया गया हैं, जिसमें ताइवानी प्रसिडेंट कार्यालय भवन सहित सभी महत्वपूर्ण सरकारी भवन हैं। यह ट्रेनिंग फिल्ड दक्षिण पश्चिम चीन के भीतरी मंगोलिया में अलक्सा लीग के अलक्सा लेफ्ट बैनर प्रशासनिक प्रभाग में है।
अब बात आती है कि आखिर चीन यह रेप्लिका निर्माण क्यों किया है। ताइवान के अधिकारियों के मुताबिक यह रेप्लिका बमबारी और हमले के प्रैक्टिस के लिये किया गया है। इस अनुभव का इस्तेमाल चीनी सेना रियल युद्ध के दौरान कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मॉक ऑफिस के बनाने का काम मार्च 2021 में शुरू हुआ और उसी साल अक्टूबर तक लगभग पूरा कर लिया गया।
चीन की ओर से यह कोई पहला मामला नहीं है जब सैन्य तैयारियों की जा रही हैं। चाइना सेंट्रल टेलीविज़न ने 2015 में इनर मंगोलिया के ज़ुरिहे ट्रेनिंग बेस में एक सैन्य अभ्यास दिखाया गया था। इस अभ्यास में PLA सैनिकों ने ताइवान के राष्ट्रपति के जापान-युग के कार्यालय जैसी इमारत पर हमले का प्रैक्टिस करते देखा गया था। 2020 में भी सैटेलाइट तस्वीरों से उसी ट्रेनिंग बेस पर ताइपे शहर के एक बड़े मॉकअप का भी पता चला, जिसमें प्रमुख सरकारी इमारतों को दर्शाया गया था।
चीन हमेशा से ताइवन पर दावा करता रहा है। चीन, ताइवान अपने देश का अभिन्न हिस्सा मानता है। अमेरिकी इंडो-पैसिफिक कमांड के कमांडर एडमिरल जॉन एक्विलिनो कहा था 2027 तक ताइवान पर पीएलए के आक्रमण की संभावना है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.