होम / विदेश / Rohingyas And Myanmar : म्यांमार से इस वर्ष भारत में आ चुके हैं 15 हजार रोहिंग्या

Rohingyas And Myanmar : म्यांमार से इस वर्ष भारत में आ चुके हैं 15 हजार रोहिंग्या

BY: Sameer Saini • LAST UPDATED : October 1, 2021, 9:29 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Rohingyas And Myanmar : म्यांमार से इस वर्ष भारत में आ चुके हैं 15 हजार रोहिंग्या

Rohingyas And Myanmar

इंडिया न्यूज, वाशिंगटन : 

Rohingyas And Myanmar : संयुक्त राष्ट्र संघ के अध्यक्ष एंटोनियो गुटेरेस ने महासभा की बैठक के दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि म्यांमार में तख्तापलट के बाद से अब तक 15000 से ज्यादा लोग भारतीय सीमा में प्रवेश कर चुके हैं। अपनी रिपोर्ट में उन्होंने कहा कि म्यांमार के सीमावर्ती क्षेत्रों में सैन्य टकराव के चलते थाईलैंड, चीन व भारत पर असर पड़ा है और सीमावर्ती इलाकों में जातीय संघर्ष शुरू हो गया है, जो चिंता बढ़ाने वाली बात है।

दो लाख 20 हजार लोग हुए विस्थापित (Rohingyas And Myanmar)

रोहिंग्या मुसलमानों और अल्पसंख्यकों पर एक रिपोर्ट में गुटेरेस ने कहा कि एक फरवरी को हुए तख्तापलट से पहले म्यांमार में तीन लाख 36 हजार लोगों को विस्थापित किया गया था। लेकिन तख्तापलट के बाद से अब हिंसा के कारण करीब दो लाख 20 हजार लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हो चुके हैं। इसके अलावा 15 हजार से ज्यादा लोग भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए हैं तो करीब सात हजार लोग थाईलैंड जा चुके हैं।

Also Read : Famous Case जर्मनी में 96 साल की महिला के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निकला

1600 किलोमीटर का बिना बाड़े वाली सीमा (Rohingyas And Myanmar)

चौंकाने वाली बात यह है कि म्यांमार भारत के साथ करीब 1600 किलोमीटर की बिना किसी तार या बाड़े वाली सीमा साझा करता है, जहां पर किसी भी प्रकार की सुरक्षा का प्रबंध नहीं है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में एक समुद्री सीमा म्यांमार से जुड़ती है। उत्तर-पूर्व में अरुणाचलय प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर व मिजोरम की सीमा भी म्यांमार के साथ मिलती हैं। गुटेरस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सेना के द्वारा सत्ता में आने के बाद से आंग सान सू व अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है और 2015 में राष्ट्रव्यापी युद्धविराम समझौते के तहत आने वाले क्षेत्रों के साथ पूरे म्यांमार में तनाव बढ़ गया है।

(Rohingyas And Myanmar)

Connect Us : Twitter Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT