India News(इंडिया न्यूज),Russia: रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच रूस का एक चौकाने वाला निर्णय सामने आया है जिसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी सैनिकों को परमाणु ड्रिल का आदेश दिया है। जिसके बारे में जानकारी देते हुए रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी सेना को यूक्रेन के पास स्थित नौसेना और सैनिकों को शामिल करते हुए परमाणु हथियार अभ्यास करने का आदेश दिया है।
अभ्यास की तैयारी
मिली जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्रालय ने इस मामले आगे की जानकारी देते हुए कहा कि, “अभ्यास के दौरान, गैर-रणनीतिक परमाणु हथियारों की तैयारी और उपयोग का अभ्यास करने के लिए कई उपाय किए जाएंगे।
ये भी पढ़े:- Lok Sabha Election: मैने रोहित को राजनीति सिखाई.., अजित पवार ने अपने भतीजे की उड़ाई खिल्ली-Indianews
ग्लैडकोव का बयान
हाल के महीनों में बेलगोरोड में यूक्रेनी ड्रोन और मिसाइल हमलों की संख्या लगातार बढ़ रही है और सोमवार की बमबारी पिछले कुछ हफ़्तों में सबसे घातक है। वहीं इस मामले जानकारी देते हुए व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने कहा कि, “दुर्भाग्य से, विस्फोट के परिणामस्वरूप, छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बेरेज़्योवका गाँव के पास हुए हमले में “35 लोग घायल हुए”।
ये भी पढ़े:- ISC, ICSE ने जारी किया 10वी और 12वी के परीक्षा परिणाम, एक क्लिक से देखे अपना रिजल्ट-Indianews
यूक्रेन का हमला
ग्लैडकोव ने कहा कि हमले में पास की एक फ़ैक्टरी के कर्मचारियों को ले जा रही दो वैन और एक यात्री वाहन भी शामिल है। बेलगोरोड सरकार ने कहा कि ये वाहन मांस उत्पादन सुविधा से संबंधित थे। ग्लैडकोव ने आगे कहा कि घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं और एक व्यक्ति की हालत “गंभीर” है और उसका ऑपरेशन किया जा रहा है। अधिकारी ने बस के पिछले हिस्से की तस्वीर प्रकाशित की, जिसमें खिड़कियां उड़ गई थीं और छत क्षतिग्रस्त हो गई थी।