विदेश

Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर किया ड्रोन हमला, 49 लोगों की गई जान

India News (इंडिया न्यूज़), Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग को लेकर लगातार गरमा-गरमी बनी हुई है। इस जंग को होते हुए डेढ़ साल से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन यह थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं इसी बीच रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर हमला किया है। आज गुरुवार (05 अक्टूबर) को हुए इस हमले में छह साल के मासूम के साथ कम से कम 49 लोगों की जान चली गई। हमले को लेकर यूक्रेन के अधिकारियों के अनुसार, बताया गया कि रूस ने यूक्रेन के कई इलाकों को निशाना बनाते हुए ड्रोन से हमला किया है।

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने क्या कहा?

यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि खार्किव के पूर्वी क्षेत्र में एक किराने की दुकान और कैफे पर हमले किए गये। इस हमले (Russia Ukraine War) को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा, हमला रूस की सीमा से लगे युद्धग्रस्त क्षेत्र के कुपियांस्क जिले में हुआ है, जहां पर मॉस्को की सेनाएं पिछले साल यूक्रेनी सैनिकों के हाथों से खोए हुए क्षेत्र को फिर से हासिल करने का प्रयास कर रही है।

हमले में 49 लोग मारे गये

बता दें कि स्पेन में 50 यूरोपीय नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूसी आंतक को रोका जाना चाहिए। इसके साथ ही जेलेंस्की ने सोशल मीडिया के द्वारा एक बयान में कहा कि, ” किराने की दुकान पर रॉकेट से हमला करने का क्रूर रूसी अपराध पूरी तरह से जानबूझ कर किया गया एक आतंकवादी हमला है।” यूक्रेन के अभियोजक जनरल ने बताया कि इस हमले में कम से कम 49 लोग मारे गए है।

बचावकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे

रुस के इस हमले के बाद खार्कीव क्षेत्र के गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव ने अपने टेलीग्राम चैनल के द्वारा पर एक पोस्ट में कहा कि, “खार्किव के कुपियांस्क जिले के एक ह्रोजा गांव के एक कैफे और एक दुकान को निशाना बनाया गया। जिस वक्त यह हमला हुआ, उस वक्त वहां पर कई नागरिक मौजूद थे। वहीं मौके से बचावकर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।” उन्होंने कहा कि मृतकों में एक 6 साल का लड़का भी शामिल है और एक बच्चा घायल है।

ये भी पढ़े-

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

Bihar News: पूर्वांचल का अपमान नहीं सहेगा भारत, सम्राट चौधरी का केजरीवाल पर प्रहार

पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…

6 minutes ago

क्रिसमस से पहले ब्राजील में मची तबाही, मंजर देख कांप जएगी रुह, कई लोगों की मौत

India News (इंडिया न्यूज),Brazil: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024)…

10 minutes ago

‘यह यात्रा ऐतिहासिक थी…’ जानें PM Modi के कुवैत यात्रा कैसे रही खास

PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…

19 minutes ago

Bihar News: नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा,781 करोड़ की देंगे सौगात

वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…

30 minutes ago